Connect with us

TNF News

छात्रावास में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए समाजसेवी डॉ विजय सिंह ने नगर परिषद कार्यपालक को सौंपा पत्र।

Published

on

छात्रावास

आदिवासी कन्या महाविद्यालय छात्रावास में एक माह से जलमीनार व चापाकल खराब, बाहर से पानी पीने को छात्राएं मजबूर

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर शहर के पुरानीबस्ती जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के समीप आदिवासी कन्या महाविद्यालय छात्रावास स्थित है. छात्रावास में रहने वाले छात्राओं के लिए एक सोलर जलमीनार व‌ एक चापाकल है. लेकिन रखरखाव के अभाव के कारण पिछले एक माह से जलमीनार व चापाकल खराब हो गया है. जलमीनार से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

यह भी पढ़े :चक्रधरपुर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी को उउवि कुलीतोडांग का विभिन्न समस्याओं का समाधान को लेकर विजय सामाड ने लिखा पत्र।

जलमीनार मैं लगे मोटर भी खराब है. जबकि चापाकल से दूधिया पानी निकल रहा है. जिसके कारण छात्रावास में रहने वाले 41 छात्राएं छात्रावास से बाहर स्थित चापाकल से पानी लाकर भोजन तथा पीने के रूप में उपयोग कर रहे हैं. छात्राओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। छात्राओं ने समस्या के बारे में समाजसेवी डॉक्टर विजय सिंह गागराई को अवगत कराया।

छात्रावास

छात्रों की समस्या को देखते हुए सोमवार को श्री गागराई ने छात्राओं की एक प्रतिनिधि मंडल बनाकर चक्रधरपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात की और छात्रावास में उत्पन्न पेयजल की समस्या से अवगत कराया. साथ ही एक मांग पत्र सौंपा गया। छात्रावास में उत्पन्न पेयजल समस्या को देखते हुए आश्वासन देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार यादव ने कहा कि तत्काल पानी टंकी की व्यवस्था कराकर समस्या का समाधान किया जाएगा।

यह भी पढ़े :चक्रधरपुर उर्दू टाउन मध्य विद्यालय में बाल संसद का हुआ गठन।

उन्होंने कहा कि जल्द ही मिस्त्री को भेजकर हैंडपंप की समस्या को दिखवाया जाएगा। ताकि जल्द से जल्द हैंडपंप की मरम्मत कराई जा सके। रायमुनी हेम्ब्रम, शबनम मुंडारी, शकुंतला सरदार, अश्रिता दिग्गी, ममता समद, रितिका सरदार, बसंती बंदिया, मनीषा हांसदा, सुमन गागराई, सुमित्रा दिग्गी, सविता बांकिरा, तनु मेलगांडी, किरण गागराई, मुन्नी बनसिंह, मुन्नी जारिका, सुशांति समद आदि उपस्थित थे इस अवसर पर। निर्मला सोय, ममता गागराई आदि छात्राएं उपस्थित थीं।

रिपोर्ट : जय कुमार

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *