जनता दरबार में दिव्यांग को मिली ट्राईसाइकिल, अन्य योजनाओं के लाभ देने को लेकर पदाधिकारियों को किया गया निर्देशित
जमशेदपुर: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने जनता दरबार में आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा यथोचित कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया । इस दौरान 100 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें संबंधित विभागीय पदाधिकारी को अग्रसारित करते हुए जांचोपरांत समयबद्ध कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
पढ़ें यह खबर: भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के कार्यान्वयन को अधिसूचित किया।
बागबेड़ा से आए एक दिव्यांग की असुविधा को देखते हुए जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने मौके पर समाज कल्याण पदाधिकारी को ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने की बात कही, जिसे तत्काल ट्राइसाइकिल प्रदान किया गया। साथ ही दिव्यांग को सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी ली। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नियमानुसार सभी कल्याणकारी योजनाओं से दिव्यांग व्यक्ति को लाभान्वित करना सुनिश्चित किया जाए।
जनता दरबार में आए अन्य फरियादियों ने अनियमित राशन वितरण, मकान पर अवैध कब्जा, सीमांकन, भूमि अतिक्रमण, दबाव बना कर वीआरएस लेने के लिए बाध्य करना तथा जनसमस्याओं से जुड़े अन्य मामले भी आए जिसपर संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदन अग्रसारित करते हुए समयबद्ध कार्रवाई का निदेश दिया गया एवं संबंधित प्रगति प्रतिवेदन जिला मुख्यालय में ससमय उपलब्ध कराने की बात कही।
यह खबर पढ़ें : महिला सम्मान: झारखंड महिला कांग्रेस द्वारा अभियांत्रिकी महिलाओं को सम्मानिति