जमशेदपुर – टेल्को क्षेत्र के महानंद बस्ती में स्थित नव प्राथमिक विद्यालय की नहीं हो रही मरम्मती गुरुवार को समाजसेवी करनदीप सिंह को विद्यालय में चोरी की सूचना प्राप्त हुई और वह विद्यालय पहुंचे और विद्यालय की शिक्षिका से जानकारी प्राप्त की।
यह भी पढ़े :अस्तित्व का पर्यावरण बचाओ जागरूकता संदेश।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका पुष्पा मिश्रा ने बताया की आए दिन यहां चोरी हो रही है उन्होंने बताया की एक लिखित रूप में टेल्को थाने में शिकायत की गई है पर वह आज तक चोर को पकड़ नहीं पाए।विद्यालय की मरम्मती नहीं होने के कारण छत से पानी गिर रहा है।
क्लासरूम के पांच पंखे पानी गिरने के कारण खराब हो चुके हैं विद्यालय की शिक्षिका ने बताया की जिला शिक्षा कार्यालय में भी इसकी लिखित के रूप में शिकायत की गई है पर आज तक कोई मरम्मती कार्य नहीं हुआ।
यह भी पढ़े :लायंस क्लब भारत ने सफाईकर्मियों के बीच बांटा साबुन।
स्थानीय निवासी मुन्ना देवी ने बताया की इतनी खराब स्थिति में बच्चे विद्यालय में आकर पढ़ रहे हैं सरकारी स्कूल होने के नाते उन्हें कोई सुविधा नहीं दी जा रही है, जहां तक की बच्चों से झाड़ू लगाया जाता है उन्होंने इस विषय में कार्रवाई की गुहार लगाई है और जल्द से जल्द मरमती कार्य विद्यालय की करवाई जाए।