पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. सोनुआ थाना क्षेत्र के नचलदा गांव में नक्सलियों ने बीच बाजार में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी. इस घटना के बाद बाजार में भगदड़ मच गयी.
रिपोटर : जय कुमार
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला के सोनुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र स्थित नचलदा गांव में नक्सलियों ने अपनी धमक दिखाई और दहशत कायम करने की कोशिश की है. यहां लगे साप्ताहिक हाट में आये एक युवक की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद नक्सलियों ने युवक की मोटरसाइकिल को भी जला दिया. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
यह भी पढ़े :दशकों बाद चक्रधरपुर वासियों को मिलेगा अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का सौगात।
इस घटना की सूचना मिलने पर सोनुआ थाना पुलिस ने अपने उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार एसओपी का पालन करते हुए सीआरपीएफ के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे लिया. इस घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार युवक नाचलदा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास लगने वाले साप्ताहित हाट में आया था. यहां वो बाजार में लगने वाले हंडिया की दुकान में जाकर बैठा हुआ था.
इसी दौरान कई हथियारबंद नक्सली वहां पहुंचे और युवक को उठाकर अपने साथ ले गए. हाट बाजार से कुछ दूर ले जाकर किसी बात पर युवक की जमकर पिटाई की और उसकी कनपटी में एके 47 सटाकर गोली मार दी और युवक की बाइक को आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद बाजार में भगदड़ मच गई.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि युवक नचलदा या आसपास के गांव का निवासी नहीं है, जिससे ग्रामीण उसे पहचान नहीं पा रहे हैं. नक्सलियों ने युवक की हत्या क्यों की, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. साथ ही अब तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि किस नक्सली संगठन ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.
पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने इस घटना की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि युवक नक्सलियों के दस्ते के पहले से ही संपर्क में था. नक्सलियों के लिए सामग्री लाने और ले जाने का काम किया करता था. युवक गोइलकेरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. उसके परिजनों से पहचान की पुष्टि करने के बाद और भी बहुत कुछ स्पष्ट हो पाएगा.