Connect with us

झारखंड

टाटानगर में ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत 551 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवरब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण कार्यक्रम

Published

on

टाटानगर में 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत 551 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवरब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण कार्यक्रम

माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ की सराहना

जमशेदपुर 26 फरवरी, 2024: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत 551 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवरब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना भारतीय रेलवे नेटवर्क की दक्षता और बुनियादी ढांचे के विकास के प्रति सरकार की व्यापक प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

भारतीय रेलवे नेटवर्क – विश्व स्तर पर सबसे बड़ी एवं विकसित प्रणालियों में से एक

राज्यपाल महोदय ने कहा कि भारतीय रेलवे नेटवर्क विश्व स्तर पर सबसे बड़ी एवं विकसित प्रणालियों में से एक है, जो देश भर में लोगों एवं वस्तुओं के आवागमन की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है। उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छ भारत अभियान’ जैसे उल्लेखनीय पहलों से रेलवे स्टेशनों, प्लेटफार्मों, प्रतीक्षा क्षेत्रों और स्टेशन परिसरों की स्वच्छता और कार्यक्षमता में अहम सुधार हुए हैं।

यह भी पढ़ें :

टाटा स्टील ने जमशेदपुर में तीसरी विंटेज और क्लासिक कार और बाइक रैली का आयोजन किया

टाटा स्टील ने जमशेदपुर में तीसरी विंटेज और क्लासिक कार और बाइक रैली का आयोजन किया

झारखंड में रेलवे नेटवर्क विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री जी प्रतिबद्ध

माननीय राज्यपाल जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी झारखंड में रेलवे नेटवर्क विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। झारखंड में टाटानगर एवं अन्य रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास इसी दिशा में एक सार्थक कदम है।

विकसित भारत @2047 – ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ एक महत्वपूर्ण प्रयास

राज्यपाल महोदय ने कहा कि ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ जैसी पहल विकसित भारत विकसित भारत @2047 की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने विकसित भारत के लिए अन्य योजनाओं यथा- ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’, ‘जल जीवन मिशन योजना’, ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ इत्यादि की शुरुआत की है जिससे लोगों को काफी सुविधा प्राप्त हो रही है।

पुरस्कार वितरण एवं वृक्षारोपण

इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने साउथ ईस्टर्न रेलवे हाई स्कूल, टाटा में आयोजित ‘2047 का विकसित भारत विकसित रेल’ विषय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। इस कार्यक्रम के उपरांत राज्यपाल महोदय ने अन्नामृत फ़ाउंडेशन में जाकर वहाँ की कार्यप्रणाली को देखा एवं वृक्षारोपण भी किया। अन्नामृत फ़ाउंडेशन के द्वारा बच्चों को मिड डे मील उपलब्ध कराया जाता है।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस मौके पर सांसद जमशेदपुर श्री विद्युत वरण महतो, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल समेत अन्य मौजूद रहे।

THE NEWS FRAME THE NEWS FRAME

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *