जमशेदपुर | झारखण्ड
टाटा स्टील फाउंडेशन (Tata Steel Foundation), अर्बन सर्विसेस की तरफ से भारत के विश्व विख्यात शायर एवं साहित्यकार मनव्वर राना को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अर्बन सर्विसेस के कांफ्रेंस हॉल में एक सभा आयोजित हुई जिसमें शहर के शायर, साहित्यकार एवं शिक्षा के क्षेत्र की चर्चित हस्तियों ने भाग लिया और अपने शब्दों द्वारा मनव्वर राना को याद किया।
इस सभा में मनव्वर राना की जीवनी तथा लेखनी पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा की मनव्वर राना केवल उर्दू या हिंदी के शायर नहीं थे बल्कि वे हिंदुस्तान के शायर थे। उनकी शायरी प्रेम की व्याख्या है। चाहे वह प्रेम प्रेमिका का हो, देश की मिट्टी से हो, अपनी साझी संस्कृति से हो या फिर मां की महानता से। उनकी शायरी में एक ऐसा दर्द था जो हर भारतीय के दिल में टीस मारता है। उनकी भाषा ऐसी भाषा थी कि जिसे हर भारतवासी अपनी भाषा महसूस करता था। ऐसे महान शायर को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
सभा की अध्यक्षता श्री केशव कुमार रंजन (सीनियर एरिया मैनेजर, अर्बन सर्विसेज, जमशेदपुर यूनिट, टाटा स्टील फाउंडेशन) ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर अरका जैन विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ सफदर रजी एवं विशेष अतिथि के तौर पर जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह जी शामिल हुए। इनके अलावा इस सभा में शामिल होकर अपने विचारों को रखने वाले अतिथियों में डा किशवर आरा (डीएसडब्ल्यू जमशेदपुर वूमेनस यूनिवर्सिटी), डॉ मोहम्मद रेयाज (प्राचार्य करीम सिटी कॉलेज) डॉ वारिस सरवर इमाम (प्राचार्य अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज), डॉ सैयद एस एम इब्राहिम (अंग्रेजी विभागाध्यक्ष करीम सिटी कॉलेज) श्रीमती शीला कुमारी, हरभजन सिंह रहबर, अनवर अदीब, डॉ अख्तर आजाद, न्याज अख्तर, रिजवान औरंगाबादी के साथ-साथ महान कथाकार जयनंदन जी के नाम प्रमुख हैं।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से डाॅ राशिद अनवर, शहर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ परवेज आलम तथा प्रोफेसर अहमद बद्र ने मोबाइल फोन के द्वारा सभा में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के कन्वीनर डॉ हसन इमाम मालिक ने सभी अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया और स्वागत भाषण किया।
सभा का संचालन प्रो गौहर अजीज ने किया। श्रीमती गुरुबारी हेंब्रम ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सभा में डॉ जकि अख्तर, डाॅ मोइज अशरफ, डॉ उधम सिंह, संथाली कवि निभय सोरेन, सद्दाम गनी, शोएब अख्तर, संतोष कुमार, वालीउल्लाह तथा हिना महतो के अलावा सैयद साजिद परवेज की मौजूदगी विशेष रही। टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रमुख श्री सौरभ राय तथा अर्बन सर्विसेस के प्रमुख श्री जिरेन टोपनो ने फोन करके डॉ हसन इमाम मालिक को कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी।