डोरकासाई : जेवियर पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य पर वीर जवानों की शहादत और उनके शौर्य को याद किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मां भारती की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदो को नमन किया।
विद्यालय के प्रिंसिपल राजीव रंजन जी ने कहा कि देश के कारगिल दिवस पर जांबाजों को याद करना सभी का फर्ज बनता है। इस मौके पर विद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर निभा सिंह जी तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाए भी शामिल थे। कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों ने शहीद सैनिकों को याद करते हुए नारे एवं शपथ ग्रहण किए।
यह भी पढ़े :कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सेना पूर्व सैनिक एवं सिविल समाज ने देश के वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि।
साथ ही एक से पांच तक के बच्चों ने नेशनल पैरेंट्स डे पर अपने माता पिता को संबोधित करते हुए कविताएं कही तथा पोस्टर भी बनाए और सुंदर सा गीत भी प्रस्तुत किया।