Connect with us

स्पोर्ट्स

जमशेदपुर को हराकर पश्चिमी सिंहभूम फाइनल में, रांची से होगी खिताबी भिड़ंत

Published

on

THE NEWS FRAME
  • अनामिका की घातक गेंदबाजी से 77 रनों की शानदार जीत, शनिवार को होगा फाइनल मुकाबला

📍 चाईबासा | संवाददाता: जय कुमार 

🔹 मुख्य बिंदु (Highlights):

  • पश्चिमी सिंहभूम ने जमशेदपुर को 77 रनों से हराया

  • रश्मि गुड़िया ने 52 और प्रियंका सवैयां ने 48 रनों की शानदार पारी खेली

  • अनामिका कुमारी को 4 विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच

  • अब फाइनल में रांची से होगी भिड़ंत (19 अप्रैल)

  • विजेता टीम को जिला क्रिकेट संघ की ओर से प्रोत्साहन राशि

📜 समाचार विवरण:

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के तत्वावधान में आयोजित अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 में आज अंतिम लीग मैच खेला गया, जिसमें पश्चिमी सिंहभूम ने जमशेदपुर को 77 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली। अब 19 अप्रैल को फाइनल में पश्चिमी सिंहभूम का मुकाबला रांची से होगा।

मैच चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम की टीम 40 ओवर में 160 रन पर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाजी में रश्मि गुड़िया ने 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रन और कप्तान प्रियंका सवैयां ने 48 रन बनाए।

जवाब में खेलने उतरी जमशेदपुर की टीम 39 ओवर में मात्र 83 रन बनाकर सिमट गई। जमशेदपुर की ओर से कुमारी सविता (26 रन) और पल्विका राठौड़ (10 रन) के अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

Read More : चक्रधरपुर: इंदकाटा पुलिया के पास संजय नदी में मिला दो साल के बच्चे का शव, हत्या की आशंका

🎯 बॉलिंग में चमकीं अनामिका:

अनामिका कुमारी ने अपनी घातक गेंदबाजी से 19 रन देकर 4 विकेट झटके और विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। इसके अलावा सीता सिंकु को 2 विकेट, जबकि इसरानी सोरेन, चाँदमुनी पुरती, प्रियंका सवैयां और अंजलि दास को 1-1 विकेट मिले।

🏆 सम्मान और पुरस्कार:

मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अनामिका कुमारी को “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया और उन्हें ₹5000 नकद पुरस्कार जेएससीए के आजीवन सदस्य सुप्रियो फौजदार द्वारा प्रदान किया गया।

जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने टीम के फाइनल में पहुँचने पर टीम प्रबंधन को ₹5000 पुरस्कार देने की घोषणा की, जिसे संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा टीम मैनेजर शिवानी सिंह तिरिया को सौंपा गया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *