Connect with us

झारखंड

Sports: Jharkhand National Tennis वॉलीबॉल, आदित्यपुर के ट्रांसपोर्ट कॉलोनी में झारखंड नेशनल टेनिस वॉलीबॉल टीम का हुआ चयन।

Published

on

आदित्यपुर के ट्रांसपोर्ट कॉलोनी में झारखंड नेशनल टेनिस वॉलीबॉल टीम का हुआ चयन।

झारखंड की टेनिस-वॉलीबॉल टीमें ईस्ट जोन चैंपियनशिप के लिए तैयार!

आदित्यपुर, 11 अप्रैल 2024: प्रशिक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में, 13-14 अप्रैल को रांची में आयोजित होने वाली ईस्ट जोन टेनिस-वॉलीबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए झारखंड की टीमों का चयन कर लिया गया है।

टीमों में शामिल हैं:

जूनियर बालक वर्ग:

  • अंशु प्रसाद (कप्तान)
  • शिवम मिश्रा
  • प्रिंस चौहान
  • सनी कुमार
  • प्रिंस कुमार
  • सागर
  • अभिनव
  • यश
  • अजय
  • आकाश
  • सुशील

जूनियर बालिका वर्ग:

  • दीक्षा राज (कप्तान)
  • मुस्कान वर्मा
  • तृप्ति
  • गुरुवारी
  • वैशु
  • गुंजन
  • मुस्कान
  • बबली

जूनियर मिक्सड डबल्स:

  • आशीष राज
  • मनीषा
  • रौनक
  • आराध्या

सीनियर बालक वर्ग:

  • दीपक कुमार
  • रिहान कुमार (कप्तान)
  • कुंदन कुमार
  • बिट्टू
  • चूचू
  • आदर्श तिवारी
  • साहिल कुमार

सीनियर बालिका वर्ग:

  • लक्ष्मी खुशी कुमारी (कप्तान)
  • स्नेहा कुमारी
  • पलक
  • पूनम
  • श्रुति
  • कोमल
  • प्रीति
  • स्मृति
  • अंशु

सीनियर मिक्सड डबल्स:

  • आयुष कुमार
  • पूर्णिमा कुमारी
  • आदित्य कुमार
  • प्रिया कुमारी

टीम के मुख्य कोच दीपक कुमार खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे, और टीम का प्रबंधन बिट्टू जी करेंगे।

टीम के चयन में सरायकेला के सचिव दीपक कुमार, पूर्वी सिंहभूम के सचिव अरशद अली और झारखंड राज्य के सचिव बर्जेस गुप्ता शामिल थे।

टीम को सभी खेल प्रेमियों और गणमान्य व्यक्तियों से शुभकामनाएं प्राप्त हुई हैं।

उम्मीद है कि झारखंड की टीमें इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेंगी और खिताब अपने नाम करेंगी।

यह भी पढ़ें : अपोलो हॉस्पिटल्स कोलकाता से आये डॉक्टर, हुई सेमिनार अब रोगो को ठीक करेगा रोबोट

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Learn With Fun – IQS.ONE
Learn With Fun – IQS.ONE