Connect with us

TNF News

पेड़ से टकराई शक्तिपुंज बस, खाई में गिरने से बची, चालक दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसा।

Published

on

शक्तिपुंज

रिपोटर : जय  कुमार

चक्रधरपुर : शुक्रवार को दो पेड़ों से टकराने की वजह से शक्तिपुंज नामक एक बस चक्रधरपुर-बंदगांव के बीच खाई में गिरने से बच गयी. इस सड़क हादसे में जहाँ दुर्घटनाग्रस्त बस के अन्दर चालक का पैर स्टेयरिंग में फंस गया. वहीं कुछ यात्रियों को हलकी चोट लगी. हालांकि सभी सुरक्षित बच गए.

यह  भी पढ़े :मानगो में 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है. शक्तिपुंज बस रांची से खुलकर चाईबासा की ओर जा रही थी. इसी दौरान हिरनी फाल्स के पास भारी बारिश के बीच बस तेज रफ़्तार में घुमावदार सड़क पर स्केट कर सड़क किनारे चली गयी. जिससे घाटी में गिरने से पहले बस पेड़ से टकरा गयी और घाटी में गिरने से बच गयी. पेड़ से बस के टकराने के कारण बस चालक का पैर स्टेयरिंग में फंड गया, वहीं कुछ यात्रियों को हल्की चोट आई.

bus

इस दौरान सड़क से पार हो रहे कुछ लोगों ने मदद की जिसके कारण बस कुछ यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त बस से उतार कर उनके गंतव्य मार्ग तक ले जाया गया. जबकि स्टेयरिंग में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त बस से बाहर निकाल कर अस्पताल ईलाज के लिए ले जाया गया.

यह भी पढ़े :कारगिल विजय दिवस के सिल्वर जुबली में शहर के शहीद परिवार हुए सम्मानित।

हादसे की खबर पाकर टेबो थाना की पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की मदद की. अगर पेड़ों से बस टकराई नहीं होती तो बस खाई में गिर जाती जिससे भारी जान माल का नुकसान हो सकता था.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *