जमशेदपुर | झारखण्ड
एकाएक बढ़ती ठंड से पोटका, छोटा आमदा के ठिठुर रहे गरीब असहायों के बीच छोटा आमदा में छात्रों व समाजसेविकों श्री देवमल्या मंडल, रथीन मंडल, टाटा शंकर तिवारी, देवेंद्रनाथ धीर, आकाश मंडल, अक्षत प्रसाद, श्रवण मंडल, आदि ने कंबल वितरण किया। असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक साहसिक कदम है।
रात के अंधेरे में जब सारा जहां ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुधि लेने को समाजसेवी ने बाहर निकल कर गरीबों का दर्द समझा सैकड़ाें गरीबों व असहायों के बीच कंबल बांटे। कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी व छात्रों ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना हमारी नियती में शामिल है। उन्होंने कहा कि हमने यह निश्चय किया कि जितना हो सके हम अब असहायों को ठंड से बचाएंगे। तब से हम सार्वजनिक स्थलों व गांवो पर घूम घूम कर जरूरतमंद असहायों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण किया गया। यह कार्य हम सब विगत 10 साल से करते आ रहें हैं। छात्रों ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। मौके पर मौजूद स्वपन मंडल, कमल लोचन महापात्र, मनोरथ ज्योतिषी, खोगेन जी, कृष्ण चंद्र ज्योतिषी, नयन महापात्र, मनसा ज्योतिषी, अमरजीत जी, नित्यानंद मंडल, आदि मौजूद थे।