Connect with us

TNF News

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के चार छात्रों का 5 लाख के पैकेज पर स्टूडेंट रिलेशन ऑफिसर पद पर चयन।

Published

on

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी

विश्वविद्यालय में केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का सिलसिला निरंतर जारी।

जमशेदपुर : नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्ति में सहायता प्रदान करने की दिशा में सतत प्रयत्नशील रहता है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से निरंतर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े :नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी : मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 12 छात्रों का अडानी ग्रुप में चयन।

इसी क्रम में विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें विश्वविद्यालय के बीबीए विभाग के आयुष सिंह, एमबीए की श्वेता कुमारी, बीसीए के हिमांशु तिवारी और एमसीए के अश्विनी कुमार का चयन एजुकेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से संबंधित कंपनी एक्स्ट्रामार्क्स में स्टूडेंट रिलेशन ऑफिसर और ट्रेनर के पद पर हुआ है। चयनित सभी विद्यार्थियों को औसतन 5 लाख के वार्षिक अनुबंध पर रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। विद्यार्थियों को झारखंड के ही अलग-अलग ज़िलों में नियुक्त किया गया है।

प्लेसमेंट के विषय में जानकारी देते हुए नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट इकाई के पदाधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को देश-विदेश की विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों से रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम अधिक से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने की दिशा में उनका मार्गदर्शन कर सकें।

यह भी पढ़े :टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का लखनऊ प्लांट दौरा: महत्वपूर्ण जानकारी।

विद्यार्थियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध रहा है। हमारा प्रयास है कि हम न केवल विद्यार्थियों को उनकी व्यवहारिक शिक्षा प्राप्त करने में सहायक बनें बल्कि विद्यार्थियों के कौशल सवंर्धन के जरिये उन्हें इतना दक्ष बना सकें कि विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा के पश्चात विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने में अधिक कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। इसके लिए विद्यार्थियों को भी अपने स्तर से कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *