सरायकेला-खरसावां : बुधवार 2 फरवरी, 2022
आज ऑल इंडिया अनइंप्लॉयमेंट यूथ स्ट्रगल कमेटी AIUYSC के बैनर तले झारखंड राज्य कमेटी की ओर से चक्रधरपुर रेलवे डिविजन DRM महोदय को 5 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। DRM महोदय के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को मांग पत्र सौंपी गई।
वर्तमान की केंद्र सरकार दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने के साथ सत्ता में आई, परंतु इसके विपरीत ना तो दो करोड़ रोजगार का सृजन हुआ और ना ही जो नियुक्ति प्रक्रिया जारी थी। उसे 3 साल तक में पूरा किया जा सका है। केंद्र की सरकारी संस्थाओं को लगातार निजीकरण कर देश की संपत्तियों को बेचकर देश के छात्रों नौजवानों के साथ वादाखिलाफी करने का काम कर रही है।
केंद्र की सरकार नौजवानों को पकौड़ा बेचने और राज्य की सरकार अंडा मुर्गी बेचने का सलाह दे रही है।ऐसे में छात्रों ने महंगी फीस देकर के उच्च शिक्षा किस उद्देश्य से हासिल की थी। आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा परिणाम में अनियमितता बरती गई है। साथ ही 2019 में लिए गए आवेदन के लिए अब तक परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाने से, देश के हजारों लाखों छात्र हताश और निराश है।
जिस प्रकार से बिहार और यूपी के आंदोलनकारी छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाई गई है। यह कहीं से भी उचित नहीं है। छात्रों युवाओं के सुनहरे भविष्य और उनके अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। केंद्र और राज्य सरकार की दोहरी नीति और रोजगार के मुद्दे पर युवाओं को ठगने का काम कर रहे हैं।
विशेष मांगे –
(1) आरआरबी, एनटीपीसी, ग्रुप डी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को अविलंब दूर किया जाए।
(2) निर्दोष छात्रों पर बर्बर हमले के दोषी पुलिसकर्मियों को सजा दी जाए।
(3) प्रदर्शनकारी युवाओं को रेलवे नौकरी से आयोग करने के नोटिफिकेशन को बिना शर्त वापस ली जाए।
(4) आरआरबी भर्ती विज्ञप्ति के अनुसार ग्रुप डी की सिर्फ एकल परीक्षा करवाई जाए।
(5) रेलवे का निजीकरण बंद किया जाए।
अनइंप्लॉयमेंट स्ट्रगल कमेटी के हाराधन महतो, सुशांत सरकार, संदीप कुमार, प्रज्ञा महतो, प्रतिभा महतो, विशाल कुमार रोहिन सिंह,देवा मुखी आदि सदस्य उपस्थित थे।