Connect with us

TNF News

बजरंगदल जमशेदपुर महानगर द्वारा राहुल गांधी के बयान का विरोध।

Published

on

महानगर

जमशेदपुर : बजरंगदल जमशेदपुर महानगर 02/07/24 दिन मंगलवार संसद मे विपक्ष और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी द्वारा सहनशील बहुसंख्यक हिंदूओं के विरोध मे हिंदू समाज को भड़काने के लिए दिया गया शर्मनाक बयान से हिंदू समाज आहत है।

यह भी पढ़े :जमशेदपुर का बढ़ाया मान शहर के जन सेवा संघ ट्रस्ट ने।

विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल जमशेदपुर महानगर इस बयान के विरोध मे 2 जुलाई मंगलवार की संध्या 4 बजे साकची गोलचक्कर पर राहुल गांधी का पुतला फूंकेगी और राहुल गांधी के खिलाफ केस भी दर्ज करेगी ।

आप सभी विहिप बजरंगदल के जमशेदपुर मे निवास करने वाले समस्त अधिकारीगण व सदस्यगण कार्यक्रम मे अवश्य शामिल होकर इस हिंदू विरोधी बयान का विरोध करे , कार्यक्रम मे शहर के अन्य हिंदू संगठन और आनुषंगिक संगठन इस राहुल गांधी के बयान के विरोध मे सडको पर साथ मे उतरेगी।

यह भी पढ़े :टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन महामंत्री आर॰ के सिंह जी का 49वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।

चंदन दास
बजरंगदल सहसंयोजक
जमशेदपुर महानगर
विश्व हिन्दू परिषद

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *