Connect with us

स्पोर्ट्स

ONE-DAY-FOOTBALL : 17 वां मोहन सिंह मेमोरियल एकदिवसीय फ्लड लाइट फुटबॉल टूर्नामेंट 1 अक्टूबर को…मनीफिट डीवीसी मैदान में, इच्छुक संस्था या खिलाड़ी करवाएं रजिस्ट्रेशन।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय मानीफिट डीवीसी ग्राउंड में आगामी एक अक्टूबर को स्वर्गीय मोहन सिंह की याद में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। आपके बताते चले की पिछले करीब 16 वर्षों से स्वर्गीय मोहन सिंह के याद में इस तरह का आयोजन होता आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी 1 अक्टूबर को दूधिया रोशनी में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित होने जा रहा है।

इच्छुक टीमें 26 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते है..

इस प्रतियोगिता में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 3500 रु रखा गया है। जिसका अंतिम तिथि 26 सितंबर निर्धारित किया गया है। इसप्रतियोगिता में विजेता टीम को 50,000 रुपए नगद के साथ ट्राफी दिया जाएगा। उपविजेता टीम को 35000 रुपए नगद के साथ ट्राफी दिया जाएगा। वही तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को 11000 और 7000 नगद पुरस्कार दिया जाएगा। जो भी टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक हैं वो कमिटी के धर्मेद्र (7209436291/ 8340489051) रतन पलसानिया (6200811042) तथा राजेश सिंह 9264223465/ 8709639269 पर संपर्क कर आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

प्रतियोगिता में शहर से बाहर के खिलाड़ी दर्शकों के लिए होंगे आकर्षण का केंद्र…

इस ट्रूनामेंट में जमशेदपुर के अलावा बंगाल, ओडिशा और आसपास के पड़ोसी राज्यों के खिलाड़ी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। आज के प्रेस वार्ता में क्लब के संरक्षक प्रशांत सिंह पुतुल, कुलवंत सिंह, राजेश सिंह, प्रियदर्शी सहित क्लब के दर्जनों लोग मौजूद थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *