स्पोर्ट्स
नेशनल यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड टीम का शानदार प्रदर्शन, खिलाड़ियों का जमशेदपुर में हुआ भव्य स्वागत

हाइलाइट्स:
-
झारखंड की टीम का शानदार प्रदर्शन पांडिचेरी नेशनल चैंपियनशिप में
-
टाटानगर स्टेशन पर खिलाड़ियों का हुआ स्वागत
-
केरल पब्लिक स्कूल में भव्य सम्मान समारोह
-
खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार और उपहार देकर सम्मानित
-
आने वाले टूर्नामेंट के लिए उत्साहवर्धन
32 सदस्यीय टीम का टाटानगर स्टेशन पर हुआ गर्मजोशी से स्वागत, केरल पब्लिक स्कूल सभागार में सम्मान समारोह आयोजित
जमशेदपुर | संवाददाता: जय कुमार
पांडिचेरी के राजीव गांधी स्टेडियम में 9 से 16 अप्रैल 2025 तक आयोजित 40वें यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेकर लौटी झारखंड की बालक और बालिका वर्ग की 32 सदस्यीय टीम का शुक्रवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे राज्य का नाम रोशन हुआ।
Read More : IPTA का स्थापना दिवस की तैयारी: 26 मई को पटना में होगा भव्य आयोजन
समारोह में बिखरी खिलाड़ियों की चमक
खिलाड़ियों के सम्मान में झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन केरल पब्लिक स्कूल, कदमा के सभागार में किया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार और उपहार प्रदान किए।
सम्मानित खिलाड़ी:
-
साहिल कुमार
-
प्रत्यूष कुमार
-
जितेश कुमार
-
आनंद कुमार मिश्रा
इन खिलाड़ियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
प्रमुख अतिथि एवं वक्तव्य:
-
मुख्य अतिथि: शरद चंद्रन नायर (निदेशक, केरल पब्लिक स्कूल)
-
विशिष्ट अतिथि:
-
डॉ. के के ओझा (शिक्षाविद)
-
मुख्तार आलम खान (समाजसेवी एवं खेलप्रेमी)
-
हरभजन सिंह (पूर्व ओलंपियन एवं अध्यक्ष, JBA)
-
जेपी सिंह (सचिव, JBA)
-
प्रदीप मुखर्जी (कोषाध्यक्ष, JBA)
-
शरद नायर ने अपने संबोधन में झारखंड बास्केटबॉल को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना की।
टीम प्रबंधन और प्रशिक्षक:
-
बालक वर्ग:
-
हेड कोच: मोहम्मद आरिफ आफताब
-
असिस्टेंट कोच: किंकर कृष्णा
-
मैनेजर: विशाल दास
-
-
बालिका वर्ग:
-
मुख्य प्रशिक्षक: निजाम अली
-
मैनेजर: शांत मिश्रा
-
टीम के अन्य प्रमुख सदस्य:
-
कप्तान (बालक): साहिल कुमार बोदरा
-
कप्तान (बालिका): भावना उपाध्याय
-
अन्य खिलाड़ी: नेहा गर्ग, प्रियांशी गुप्ता, सिद्धि कुमारी, सप्तशी सिंह, यशस्वी साहू, सुलग्ना बेहरा, कशिश सिंह, महिमा चावला आदि।
आयोजन की सफलता में इनका विशेष योगदान रहा:
-
एसके शर्मा (संचालन)
-
तकनीकी सहयोग: जलाल शेख, मोहम्मद निज़ाम, सबानुल हक, मोहम्मद अजहर, अमित कुमार, सुप्रिया करन, अंजलि सौरभ आदि।