Connect with us

TNF News

मोब लीनचिंग को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, मौलाना शहाबुद्दीन को अगर इंसाफ नही मिला तो करेंगे आंदोलन – काशिफ़ रज़ा।

Published

on

शहाबुद्दीन

जमशेदपुर : कोडरमा ज़िले में 30 जून को मौलाना शहाबुद्दीन की मोब लीनचिंग के विरोध में आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) और भीम आर्मी सड़क पर उतर गई है, आज़ाद समाज पार्टी की जमशेदपुर नगर की टीम ने झारखंड सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया और झारखंड सरकार का पुतला फूंका।पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने बताया कि 2017 से झारखंड में मुसलमानो, आदिवासियों और दलितों पर भीड़ तंत्र के द्वारा हमला कर उन्हे जान से मार देने की घटनाएं हो रही है 70 जे अधिक मोब लीनचिग की घटनाएं पुछले 7 सालों में हो चुकी है, मौजूदा झामुमो कांग्रेस राजद गठबंधन ने 2019 विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में मोब लीनचिंग के खिलाफ कानून बनाने का वादा किया था।

यह भी पढ़े :जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नीलाम पत्रवाद की समीक्षा बैठक।

पर 5 साल होने को है यह मोब लीनचिंग के खिलाफ कानून नहीं बना पाए, उन्होंने आगे कहा कि झारखंड प्रदेश में पिछली भाजपा की सरकार से तंग आकर यहाँ के मूलनिवासियों ने झामुमो – कांग्रेस – राजद गठबंधन को सत्ता में लाने का काम किया था पर यह सरकार भी यहां के आदिवासी, दलित, पिछड़े, मुसलमानो, ईसाइयों और पिछड़े समाज को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही है।काशिफ़ रज़ा ने आगे बताया कि आज़ाद समाज पार्टी को छोड़ के कोई भी पार्टी यहां के दलितों, आदिवासियों, मुसलमानो, पिछड़ों और ईसाइयों की आवाज़ नही उठा रही है।

शहाबुद्दीन

भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी पूरी मज़बूती के साथ मज़लूमो कि आवाज़ बन रही है, उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार ने यहाँ की जनता को।ठगने का काम किया है, दलितों और मुसलमानो की स्थिति दिन प्रति दिन दयनीय होती जा रही है।उन्होंने कहा कि सड़क पर भीड़ तंत्र के द्वार हत्या किया जाना प्रदेश में दिन रात फैलाये जा रहे नफरत का नतीजा है जिसे भाजपा आरएसएस के द्वारा पूरे देश में फैलाया जा रहा है, जिस प्रदेश में मोब लीनचिग करने वालों दोषयों को जेल से निकलने पर माला और फूल से सम्मान दिया जाता हो वो समाज कैसा होगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने मोब लीनचिग में मारे गए मौलाना शहाबुद्दीन के परिजनों को 50 लाख रु और आश्रित के सरकारी नौकरी देने की मांग की, उन्होंने यह नही कहा कि कोडरमा ज़िले की पुलिस बिना जांच किये और बिना FIR किए इस घटना जो एक्सीडेंट साबित करने में लगी हुई है जो बहुत अफसोस नाक है, उन्होंने बताया कि भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष संजय रविराज ने आज मृतक मौलाना शहाबुद्दीन के परिजनों से मुलाक़ात कर उन्हें हर संभव मदद करने का आस्वासन दिया।

यह भी पढ़े :जम्को मैदान के संदर्भ में जिले के उपायुक्त को बस्ती वासियों ने सौपा ज्ञापन।

काशिफ़ रज़ा ने कहा कि अगर मौलाना शहाबुद्दीन के हत्यारों को नही पकड़ा गया तो आज़ाद समाज पार्टी और भीम आर्मी राज्य व्यापी आंदोलन करने के बाध्य होगी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *