Connect with us

TNF News

विधायक सुखराम उरांव ने सोलर आधारित डीप बोरिंग का किया शिलान्यास, कहा स्थानीय लोगों के मांग पर मंदिर के समीप किया जाएगा बोरिंग।

Published

on

बोरिंग

रिपोटर : जय  कुमार  

चक्रधरपुर : विधायक सुखराम उरांव ने शुक्रवार को शहर में जल समृद्धि योजना के तहत विधायक निधि से लगभग 8 लाख रुपए से सोलर आधारित डीप बोरिंग सह जल मीनार निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। शहर के सोनुआ बस स्टैंड के समीप भगवान हनुमान मंदिर के बगल में सोलर आधारित डीप बोरिंग निर्माण कार्यों का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना कर और नारियल फोड़कर किया।

यह भी पढ़े :शिक्षा का अधिकार (RTE) और इसका प्रभावशाली कार्यान्वयन- पश्चिमी सिंहभूम जिला का दृष्टिकोण।

इस अवसर पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा में हर घर तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, इसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं, इसमें राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा भी पेयजल को प्राथमिकता देकर कई योजना चला रही है, उन्होंने कहा कि इससे पूर्व विधायक निधि से जरुरत के हिसाब से शहर, स्कूल, हाट बाजार और लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सोलर आधारित डीप बोरिंग सह जल मीनार का शिलान्यास किया गया।

विधायक ने कहा कि 2005 में हमारे द्वारा विधायक निधि से जो भी डिप बोरिंग शहर में किया गया है, उसका लाभ आज भी लोग लें रहे हैं।उम्मीद है कि चक्रधरपुर विधानसभा से पेयजल की समस्या को हमने भी प्राथमिकता देकर योजना को धरातल पर उतारा हैं, ताकि कहीं पर पानी की समस्या ना हो। विधायक ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार की खराब पड़े चापाकल ओर मरम्मत करा रही है, ताकि लोगों को पेयजल की समस्या उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा कि सोनुआ बस स्टैंड मंदिर में पूजा अर्चना करने रोजाना सैकड़ों लोग आते हैं। लेकिन पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने एक डीप बोरिंग की मांग किया गया था।

यह भी पढ़े :15 अगस्त को 78 वां स्वतंत्रता दिवस में जिले भर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर डीसी एवं एसपी ने किया बैठक।

जो  पूरा हो गया , इससे आने जाने वाले लोगों को भी शुद्ध पेयजल का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व वार्ड पार्षद लीला देवी, झामुमो नेता सरवर नेहाल उर्फ नज्जू, अमर बोदरा, संजीव विश्वकर्मा, भाजपा नेता शेष नारायण लाल, कुमार विवेक, गुड्डू सिंह, परमिंदर चौहान, संजय पासवान, बुलटन रवानी, शिव चर्चा समिति से प्रतिमा साव, बबिता गुप्ता, अनिता गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *