Connect with us

TNF News

मिसाईल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को, पुण्य तिथि पर याद किए गए – कांग्रेस।

Published

on

कांग्रेस

रिपोटर: जय  कुमार

चाईबासा : शनिवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में, मिसाईल मैन से विख्यात पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर, उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा,इस प्रकार की महान हस्तियां हर रोज पैदा नहीं होता। और वेसे लोग शदियों में एक बार जन्म लेती हैं और सहस्त्राब्दियों तक उन्हें याद किया जाता है।

यह भी पढ़े :के.एन.टी. ने जे.पी.एस.सी. के तैयारी लिए मॉक इंटरव्यू आयोजित की।

उस महान आत्मा का जन्म 15 अक्टूबर 1931को, तामिलनाडु के रामेश्वरम में एक गरीब मुस्लिम परिवार में हुआ था और निधन 27 जुलाई 2015 को हुई थी। उनके पिता जैनुलाअबदीन कम पढ़े लिखे होने के वावजूद, उनकी पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा स्चवारटज हाईएर सेकेंडरी स्कूल से पूरी करने के उपरांत तिरुचिरापल्ली के संत जोसेफ काॅलेज से स्नातक की डिग्री ली थी। उसके बाद उन्होंने मद्रास से इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर डिग्री लेकर पढ़ाई-लिखाई पूरी की थी।

और आगे चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा ,इसके उपरांत एपीजे कलाम DRDO के वैज्ञानिक विकास प्रतिष्ठान में वैज्ञानिक के रूप में शामिल हो गए थे। इस प्रकार उन्होंने भारतीय राजनीति और वैज्ञानिक क्षेत्र में, एक अद्भुत व्यक्तित्व के गहराइयों को जाना और फिर अनुसंधानों को जारी रखते हुए,अनेक उपलब्धियों को अपने जीवन काल में हासिल किया था। जिनमें मुख्यतः प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार 1981,1990 , भारत रत्न सम्मानित 1997, वीर सावरकर पुरस्कार 1998 व 2000 में कला और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के लिए शास्त्रा रामानुजन पुरस्कार शामिल थे।

इसी क्रम में जिला प्रवक्ता सह सोशल मीडिया कार्डिनेटर जगदीश सुन्डी ने आगे कहा,डॉ एपीजे अब्दुल कलाम 2002 में जब राष्ट्रपति चुनाव हुए तो वे भारी मतों से चुने गए थे और कार्यकाल 2007 तक 11वें राष्ट्रपति के रूप में सफलता पूर्वक पूरा किया था।वह बहुत ही साहसी और दृढनिश्चय नेता थे।वे कठिन से कठिन और संवेदनशील निर्णयों को लेने में बिल्कुल हिचकते नहीं थे। इसका उदाहरण देते हुए सुन्डी ने कहा कि तत्कालीन “पद का लाभ” जैसे अधिनियम पर हस्ताक्षर करना, उनके कठिन निर्णयों में से एक था।मौके पर जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर दास जी ने कहा, कांग्रेस पार्टी संगठन की मजबूती के प्रति गंभीर है।

यह भी पढ़े :डॉ. अजय के जनकल्याण रथ से 1241 लोग हुए लाभान्वित।

अब जिला कमिटी पूरे जिले में जिला से लेकर बूथ स्तर तक,बहुत जल्द इंडिया गठबंधन सरकार की योजनाओं को लेकर घर -घर जाकर लोगों को जागरूक और योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करेंगे ‌। साथ ही उन्होंने कहा बहुत जल्द इसके लिए सभी विभाग व प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।पुण्य तिथि के मौके पर जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, जिला प्रवक्ता जगदीश सुन्डी, भारत यात्री लक्ष्मण हासदा,जिला सचिव मोहन सिंह हेम्ब्रम, सदर प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैया,खूंटपानी प्रखंड अध्यक्ष सकरी दोंगो, सुशील कुमार दास इत्यादि मौजूद थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *