Gajab Duniya : बुधवार 28 सितम्बर, 2022
Meesho ऑनलाइन शॉपिंग साईट ने किया जादू, मंगाया ड्रोन कैमरा। पैकेट खोला तो प्रोडक्ट देख हो गए सभी दंग। जी हाँ, बिहार के चैतन्यकुमार के साथ एक हादसा ऐसा हुआ जिसे देख लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले हो गए हैं सतर्क। और जो लोग करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग उन्हें अब और सतर्क रहने की आवश्यकता है। बता दें की चैतन्यकुमार ने ऑनलाइन शॉपिंग साईट Meesho से एक ड्रोन कैमरा मंगवाया जो की 25 सितम्बर 2022 को सेडोफेक्स कुरियर के कर्मचारी रवि कुमार के द्वारा डिलीवरी किया गया। लेकिन डिलीवरी ड्रोन कैमरा की नहीं हुई बल्कि पैकेट से भरे आलू की हुई। जिसे देख सभी हैरान हुए।
Meesho पर Drone Camera ऑर्डर करने के बावजूद डब्बे में से निकला आलू
सोशल मिडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें दिखलाया गया है की डिलीवरी बॉय रवि कुमार एक पैकेट की डिलीवरी करने पैकेट में लिखे पते पर आया। डिलीवरी लेने से पहले चैतन्य कुमार को पैकेट पर शक हुआ और डिलीवरी बॉय से ही पैकेट ओपन करने को कहा। जैसे ही डिलीवरी बॉय ने पैकेट खोला तो नजारा देख सभी दंग रह गए। पैकेट में ड्रोन कैमरे की जगह निकले थे आलू।
उपस्थित लोगों ने डिलीवरी बॉय रवि कुमार से उसके बोस का नाम पूछा तो उसने बताया की उसका ऑफिस बिहारशरीफ में है जिसका मैनेजर शहबाज हैऔर वह सेडोफेक्स कुरियर से आया है। वह जिस बाइक से आया था उसका नंबर BR 21AB 7306 था। अब देखना यह है कि इस जादू के पीछे Meesho का हाथ है या सेडोफेक्स कुरियर का।
शख्स ने #Meesho पर Drone Camera ऑर्डर किया, जैसे ही पैकेट खोला तो निकले आलू, देखिए #ViralVideo #OnlineShopping pic.twitter.com/U8Sh0RfUCp
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) September 28, 2022