झारखंड
🚰 नगर विकास मंत्री से सरयू राय की लंबी बैठक: पेयजल, कचरा निष्पादन, सीवरेज ट्रीटमेंट समेत कई मुद्दों पर बनी सहमति

🔵 मानगो पेयजल परियोजना 15 दिनों में नगर विकास विभाग को सौंपने का निर्णय
🔵 बालीगुमा में सतनाला डैम के पानी से होगी पर्याप्त जलापूर्ति
🔵 कन्वेंशन सेंटर और डीएम लाइब्रेरी को जल्द मिलेगा जीवन
✍️ जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को रांची स्थित नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार से उनके आवास पर विस्तृत बैठक कर मानगो नगर निगम और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) में जनसुविधाओं को बेहतर करने के विषय में गहन चर्चा की।
बैठक में पेयजल संकट, कचरा निष्पादन, सीवरेज ट्रीटमेंट, कन्वेंशन सेंटर और डीएम लाइब्रेरी के संचालन समेत कई अहम मुद्दों पर ठोस सहमति बनी। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को फोन पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी तुरंत दिए और कहा कि जल्द ही इन मसलों पर एक और विस्तृत बैठक होगी।
मुख्य बिंदु :
- सरयू राय ने पेयजल, कचरा निष्पादन, सीवरेज ट्रीटमेंट जैसे मुद्दों पर नगर विकास मंत्री से की विस्तृत चर्चा
- मानगो पेयजल परियोजना का हस्तांतरण 15 दिनों में नगर विकास विभाग को हो जाएगा
- बालीगुमा क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति के संबंध में मंत्री ने अभियंता प्रमुख से की बात
- पर्याप्त पेयजलापूर्ति के लिए सतनाला डैम के पानी का इस्तेमाल करने पर मंत्री की सहमति
कन्वेंशन सेंटर और डीएम लाइब्रेरी को चालू कराने के लिए मंत्री करेंगे सीधी कार्रवाई
मानगो पेयजल परियोजना के संचालन में आएगी तेजी
बैठक में तय हुआ कि मानगो पेयजल परियोजना का हस्तांतरण अगले 15 दिनों में नगर विकास विभाग को कर दिया जाएगा। इसके बाद परियोजना के संचालन में आ रही दिक्कतों को दूर कर सभी इलाकों में जलापूर्ति दुरुस्त की जाएगी।
बालीगुमा क्षेत्र में पानी टंकी के संचालन को लेकर अभियंता प्रमुख से भी मंत्री ने तत्काल बातचीत की और शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
💧 बालीगुमा के लिए सतनाला डैम का पानी
पेयजल संकट को स्थायी समाधान देने के लिए बैठक में यह भी सहमति बनी कि डोबो स्थित सतनाला डैम के पानी का उपयोग मानगो क्षेत्र की जलापूर्ति के लिए किया जाएगा।
इसके लिए नगर विकास मंत्री अन्य संबंधित विभागों के मंत्रियों से समन्वय कर आवश्यक परियोजनाओं को मूर्त रूप देंगे।
🏛️ कन्वेंशन सेंटर और डीएम लाइब्रेरी को मिलेगी नई जिंदगी
सरयू राय ने वर्षों से बंद पड़े कदमा कन्वेंशन सेंटर और साकची डीएम लाइब्रेरी के संचालन के लिए विशेष सरकारी अनुदान देने का प्रस्ताव रखा, जिसे मंत्री ने स्वीकृति दी।
उन्होंने कहा कि इन दोनों संस्थानों को शीघ्र शुरू कराने के लिए वे सीधी कार्रवाई करेंगे।
🚦 यातायात और रिवर फ्रंट डेवलपमेंट पर भी बनी सहमति
शहर के यातायात नियंत्रण के लिए कमांड कंट्रोल कम्युनिकेशन सेंटर (स्काडा) स्थापना के प्रस्ताव को भी मंत्री ने हरी झंडी दी।
साथ ही, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, नाला आधारित शहरी विकास कार्यक्रम, और सिटी-रिवर एलायंस योजना के तहत नालों के प्रदूषित पानी को शुद्ध कर नदी में गिराने से रोकने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी।
📈 जेएनएसी की वित्तीय स्थिति सुधारने के सुझाव
सरयू राय ने जेएनएसी की आंतरिक आय बढ़ाने के लिए निम्नलिखित सुझाव मंत्री के समक्ष रखे:
- बस्तियों में घरों को होल्डिंग नंबर देना और होल्डिंग टैक्स वसूलना।
- टाटा स्टील के भवनों पर भी होल्डिंग टैक्स लगाकर राजस्व संग्रह करना।
- यदि ये कदम संभव न हों तो विशेष वित्तीय अनुदान मुहैया कराना।
उन्होंने टाटा लीज समझौते के नवीनीकरण के मद्देनजर नगर विकास विभाग को आवश्यक जनसुविधा ढांचे के लिए भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार करने का सुझाव भी दिया।
🐄 जानवरों का सर्वेक्षण और नियंत्रण की पहल
जेएनएसी और मानगो नगर निगम क्षेत्रों में पशु सर्वेक्षण कराने और छुट्टा पशुओं पर नियंत्रण के लिए नियमावली बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया, जिस पर मंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाया।
अगली बैठक जल्द
समयाभाव के कारण औद्योगिक क्षेत्र समिति से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा नहीं हो सकी। तय किया गया कि इन शेष विषयों पर शीघ्र ही अलग से बैठक कर विस्तृत विचार विमर्श होगा।
सरयू राय की पहल पर हुए इस संवाद से यह स्पष्ट है कि जमशेदपुर के नागरिकों को पेयजल, कचरा निष्पादन, यातायात नियंत्रण और शहरी विकास से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान निकट भविष्य में मिल सकता है। मंत्री सुदिव्य कुमार का त्वरित निर्णय लेने वाला रुख इस दिशा में सकारात्मक संकेत देता है।
जनसुविधाओं में सुधार की यह पहल जमशेदपुर को एक नए मुकाम पर ले जाने की उम्मीद जगाती है। 🚀