जमशेदपुर : 04 जुलाई – लायंस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर भारत के द्वारा सफाईकर्मियों के बीच साबुन, कंघी, टूथपेस्ट, टूथब्रश और शैंपू का वितरण किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के सचिव आयुष्मान सिंह ने बताया कि सफाई कर्मी शहर को स्वच्छ बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं।
शहर को साफ करके सफाई कर्मी हमें स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हैं। ऐसे में इन सफाई कर्मियों के स्वयं की सफाई भी बहुत अहम होती है। इसलिए आज हम लोगों ने इन सफाई कर्मियों के बीच साबुन, कंघी, टूथपेस्ट, टूथब्रश और शैंपू का वितरण किया है। ताकि ये सफाई कर्मी भी स्वयं को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाए रखें।
यह भी पढ़े :रौशन के ऊपर हुआ जानलेवा हमला।
इस दौरान क्लब के अध्यक्ष एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह, उपाध्यक्ष लायन अंजुला सिंह, सचिव लायन आयुष्मान सिंह, कोषाध्यक्ष लायन सौरव आनंद, एडमिनिस्ट्रेटर लायन मीनल शर्मा, लायन युवराज सिंह आदि लोगों उपस्थित थे।