Ranchi : मंगलवार 23 अगस्त, 2022
आज दिनांक 23 अगस्त 2022 को अनइंप्लॉयड यूथ स्ट्रगल कमिटी झारखंड की ओर से निम्नलिखित मांगों को लेकर माननीय महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।
आज झारखंड के विभिन्न जिले से आए हुए सैकड़ों विद्यार्थी रांची के कचहरी में जुटे वहां से राजभवन तक एक रैली निकाली गई। और राजभवन के समक्ष अपने विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हुआ। उसके बाद महामहिम राज्यपाल को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया |
अनइंप्लॉयड यूथ स्ट्रगल कमेटी के अध्यक्ष हाराधन महतो ने कहा की झारखंड में शिक्षा के प्रत्येक स्तर पर छात्र की संख्या के अनुसार शिक्षकों का घोर अभाव है। छात्रों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की संख्या बहुत ही कम है। कई ऐसे भी विद्यालय है जहां शिक्षक है ही नहीं या एक शिक्षक के भारोसे पठन पाठन चल रहा है।
झारखण्ड सकार द्वारा PGTTCE के लिए जो नयी अधिसूचना जारी किया गया है। उसमें गृह विज्ञान, राजनीति विज्ञान, दर्शन शास्त्र, समाजशास्त्र, मानवशास्त्र, उर्दू और क्षेत्रीय भाषा को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया है। । जबकि झारखंड में प्रति वर्ष हजारों की संख्या में छात्र उपरोक्त विषय में बीएड में प्रशिक्षण लेते हैं। ऐसे में अब झारखंड में लाखों की संख्या में ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जिन्हें अब तक नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर ही नहीं मिला है। हजारों छात्रों की अधिकतम आयु सीमा भी समाप्त होने को है।
ऐसे में चिंतनीय बात है कि +2 विद्यालयों में किन शिक्षकों के भरोसे उपरोक्त विषयों में पठन-पाठन और उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जाती होगी। न्यायालय द्वारा भी उपरोक्त विषयों में नियुक्ति प्रक्रिया का रास्ता साफ कर दिया गया है। परंतु फिर भी वर्तमान सरकार द्वारा इस विषय पर अमल नहीं किया जा रहा अतः यदि छात्र छात्राओं को 2 शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाता है, तो UYSC आगे अपने मांगों को लेकर उग्र आंदोलन करेगा।
झारखंड सरकार ने JSSC के द्वारा 2 नियुक्ति प्रक्रियाओं का अधिसूचना जारी किया है, जिसमें कुछ मुख्य त्रुटियों के बारे में हम आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं: –
पहला- JSSC के द्वारा, विज्ञापन संख्या 13/2022 दिनांक 29/07/2022 के तहत हाई स्कूल एवं +2 स्कूलों में 3 विषयों (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) के Lab Assistant (प्रयोगशाला सहायक) की बहाली निकाली गई है। जिसमें कुछ त्रुटियों के चलते लाखों अभ्यार्थी फार्म नहीं भर पाएंगे।
त्रुटि 1 :- नियमावली के अनुसार कई भी दो विषय में 50% अंको अनिवार्य किया गया है पर लाखों विद्यार्थी ऐसे
हैं जिनके ऑनर्स (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) में 50% अंक तो है परंतु सब्सिडियरी के विषय में 50% अंक नहीं होने के कारण फार्म नहीं भर पायेंगे।
त्रुटि 2 :- सेमेस्टर प्रणाली में बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी है जिनका ऑनर्स (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी ) है, परंतु दो सब्सिडियरी के विषय नहीं है, ऐसे विद्यार्थी भी फार्म भरने से वंचित रह जाएंगे।
दूसरा – विज्ञापन संख्या 14/2022 दिनांक 03/08/2022 के तहत PGTTCE-2022 की नियुक्ति निकाली गई है, इसमें भी कुछ त्रुटियाँ है जो निम्नलिखित है-
त्रुटि 1 :- गृह विज्ञान, राजनीति विज्ञान, दर्शन शास्त्र, समाजशास्त्र, मानव शास्त्र, उर्दू और क्षेत्रीय भाषा को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया है।
त्रुटि 2 : नियमावली में BEd उत्तीर्ण PG के अपीयरिंग छात्र-छात्राएं को इस परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते लाखों छात्र परीक्षा से वंचित हो जायेंगे।
अनइंप्लॉयड यूथ स्ट्रगल कमिटी की मांगे हैं: –
(1) लैब असिस्टेंट के बहाली में केवल प्रतिष्ठा (Honours) के विषय को प्राथमिकता दिया जाए।
(2) झारखंड पीजीटी शिक्षक नियुक्ति PGTTCE-2022 में गृह विज्ञान, राजनीति विज्ञान, उर्दू, दर्शन शास्त्र, समाजशास्त्र, मानव शास्त्र, और क्षेत्रीय भाषा को शामिल किया जाए।
(3) BED/PG के ऐपीयरिंग स्टूडेंट्स को PGTTCE-2022 नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने की अनुमति दिया जाए।
बता दें की आज के कार्यक्रम में पतित पावन कुइला, सुशांत सरकार, सोहन महतो, हाराधन महतो, दुलाल दास, श्यामल मांझी, उत्तम बेरा, किशोर पाल,सुनिल हेंब्रम, जूलियस उत्तम, श्यामल माझी, बलराम बेरा, बेबी श्री, प्रभा किरण, सुनीता, सावित्री, प्रीति गोप सहित सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।