क्राइम
🚨 मनोहरपुर में अवैध विदेशी शराब का भंडाफोड़, 300 बोतल के साथ एक गिरफ्तार

INOVA वाहन से की जा रही थी सप्लाई, रिलायंस पेट्रोल पंप के पास डिलीवरी की थी योजना
मनोहरपुर (जय कुमार), 6 मई 2025: जमशेदपुर से मनोहरपुर होते हुए अवैध विदेशी शराब की तस्करी का मामला सोमवार की रात उजागर हुआ। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक INOVA कार से 300 बोतल विदेशी शराब बरामद की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
🕵️♂️ गुप्त सूचना पर बनी विशेष टीम, रेलवे फाटक के पास की गई कार्रवाई
मामले की पुष्टि करते हुए मनोहरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी द्वारा दी गई सूचना के बाद थाना प्रभारी पु० अ० नि० राजदेव पासवान, स० अ० नि० जितेन्द्र कुमार-2 एवं मनोहरपुर रिजर्व गार्ड की टीम गठित की गई।
टीम ने मनोहरपुर रेलवे फाटक के समीप रात 12:00 बजे वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। लगभग 01:00 बजे एक INOVA (नं. JH05AH0120) को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक वाहन छोड़कर भागने लगा। सशस्त्र बल की मदद से आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया गया।
Read More : गुरु गोमके ने भाषा, संस्कृति और साहित्य से समाज को गौरवान्वित कराया: जोबा माझी
👤 आरोपी की पहचान एवं शराब बरामदगी
गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम एस. वेकेन्ट रमण पुर्ति (उम्र 43), पिता – एस. राव, निवासी – करनडीह, थाना – परसुडीह, जिला – पूर्वी सिंहभूम बताया। वाहन की तलाशी लेने पर पीछे की सीट पर 25 कार्टन विदेशी शराब (King Gold, 750ML) पाया गया, प्रत्येक कार्टन में 12 बोतल, कुल 300 बोतल शराब जब्त की गई।
📦 शराब किसके लिए थी, खुलासा हुआ
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह शराब राजेश प्रसाद (निवासी – किताडीह, परसुडीह, जमशेदपुर) द्वारा INOVA में लोड की गई थी। इस अवैध शराब को मनोहरपुर के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास किशोर साहू को डिलीवरी देनी थी।
⚖️ कानूनी कार्रवाई
इस पूरी कार्रवाई के बाद मनोहरपुर थाना कांड संख्या – 15/2025, दिनांक – 06/05/2025, धारा – 274/275 B.N.S एवं 47(a) झारखंड उत्पाद अधिनियम 1915 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी गई है।
👮♂️ टीम में शामिल पुलिस अधिकारी
- थाना प्रभारी मनोहरपुर
- पु० अ० नि० राजदेव पासवान
- स० अ० नि० जितेन्द्र कुमार-2
- मनोहरपुर रिजर्व गार्ड
📢 पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है और शराब माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है।