TNF News
युवा खेलेगा और पढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा – डॉ. अजय कुमार।

जमशेदपुर : पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरीय नेता डॉ. अजय कुमार ने सोमवार को लगभग 180 युवा खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट कीट का वितरण किया.मौके पर मीडिया से बात करते हुए डॉ. अजय कुमार ने कहा कि यदि युवा मन लगाकर खेलेगा और पढ़ेगा तो निश्चित रुप से देश आगे बढ़ेगा.
देश का युवा वर्ग आज राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय विभिन्न स्पर्द्धाओं में देश का नाम रौशन कर रहे हैं. युवा खिलाड़ियों के बीच कीट वितरण करने का उद्देश्य खिलाड़ियों को बेहतर माहौल और अवसर प्रदान करना है. आज राजनीतिक दल युवा वर्ग को राजनीतिक भ्रमजाल में फंसा कर उन्हें गुमराह कर रह है.
जबकि मेरा स्पष्ट मानना है की युवाओं को धर्म और जाति की राजनीति से उपर उठ कर अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए. मेरा प्रयास है की युवा खिलाड़ी कीट के अभाव में पीछे ना रह जाए. खेल के क्षेत्र में भी बेहतर करियर बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि खेलेगा इंडिया तो जीतेगा इंडिया. इस अवसर पर राजा सिह राजपूत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.