Connect with us

TNF News

अगर संविधान ने कुछ विशेषाधिकार दिया है माननीय विधायक जी को, तो एक आम नागरिक की हैसियत से हमे भी अपनी बात रखने के लिए कुछ फंडामेंटल राइट्स दिए है।

Published

on

अगर संविधान ने कुछ विशेषाधिकार दिया है माननीय विधायक जी को, तो एक आम नागरिक की हैसियत से हमे भी अपनी बात रखने के लिए कुछ फंडामेंटल राइट्स दिए है।

जमशेदपुर: आईएमए डॉक्टर्स के मन सम्मान और प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़ता है और कोई अगर पर्सनल एजेंडा के लिए चिकित्सकों की मान हानि करता है तो इसके लिए हम आवाज उठाता रहेंगे। विधायक श्री सरयू राय जी विधानसभा में अपने अधिकार के तहत कोई भी सवाल उठा सकते है, ये उनका विशेषाधिकार है लेकिन एक वरिष्ठ महिला चिकित्सक की मान हानि करने का कोई हक उनको संविधान ने नहीं दिया है।

वे हमारी आवाज को दबाना और कुचलना चाहते है। उनको हमने चर्चा का न्योता दिया था, लेकिन उन्होंने ये रास्ता चुना।

इससे यह स्पष्ट रूप से प्रतीत होता है की माननीय विधायक श्री सरयू राय जी बदनीयती से जानबूझ कर आईएमए के प्रतिष्ठि मानद सचिव और अध्यक्ष तथा एक वरिष्ठ महिला चिकित्सक के प्रतिष्ठा का हनन करने के उद्देश्य से माननीय विधासभा अध्यक्ष को समर्पित आवेदन की प्रति को मीडिया में प्रचलन किए है ताकि उनके कुत्सित मानसिकता की पूर्ति हो सके।

माननीय विधायक इस तरह के समाचार को मीडिया में जारी कर जो हमे डराने का प्रयास कर रहे है उनको किसी कीमत पर सफल होने नही दिया जाएगा। हमारे डॉक्टर का मामला माननीय उच्च न्यालय में लंबित होने के बावजूद उसको चर्चा में लाकर उनकी मानहानि करना विधायकजी की मानसिकता बयान करता है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *