जमशेदपुर : आज दिनांक 17 मार्च 2024 को झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा लगाए गए हेल्प डेस्क के माध्यम से कुछ छात्रों को बाइक से अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज, विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, अमर ज्योति स्कूल, एवं कावरिया मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल में पहुंचाया गया। यह छात्र झारखंड के दूरदराज इलाकों से आए हुए थे और बस से उतरने के बाद सेंटर में इनको जाने की असुविधा महसूस हो रही थी।
इसी क्रम में ह्यूमन वेलफेयर के टीम सदस्यों ने सदस्यों ने केंद्र तक पहुंचा और वह समय पर वहां पहुंचकर एग्जाम दे सके। और उनके साथ आए हुए अभिभावकों के लिए ट्रस्ट के द्वारा हेल्प डेस्क का आयोजन किया गया जिसमें चना, गुड़, मिनरल वाटर, रूह अफजा, बिस्किट्स आदि की व्यवस्था की गई।
इस कार्यक्रम में ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, अध्यक्ष मतीन उल हक अंसारी, सचिव मुख्तार आलम खान, नादिर खान, वीरेंद्र शर्मा, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, निर्मल महतो, सिराजुल हक, मास्टर इकबाल, मोहम्मद अली, राजेंद्र यादव, करीम सिटी कॉलेज मैस कम्युनिकेशन के सैयद साजिद परवेज, अपूर्व पाल भी मौजूद थे।