Connect with us

TNF News

कदमा सिंडिकेट कॉलोनी में ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन मेले का भव्य समापन, हजारों ने लिया भाग।

Published

on

कदमा

जमशेदपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कदमा शाखा द्वारा सिंडिकेट कॉलोनी पंचवटी क्लब में आयोजित द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन मेले के समापन समारोह में बड़ी संख्या में लोगो ने द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए पहुंचे संध्या महाआरती में विशिष्ठ अतिथियों में समाजसेवी पंकज भट्टाचार्य परसुडीह दुर्गाबाड़ी अध्यक्ष, अपर्णा गुहा बंग महिला मंच अध्यक्ष, आभा महतो पूर्व सांसद, अशोक मदीजी, संतोष अग्रवाल डोली भट्टाचार्जी, सुनील श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय कायस्थ महासभा,साथ ही ब्रह्माकुमारी कोल्हान प्रभारी बी के अंजू दीदी, बी के कोमल बहन जुस्को यूनियन प्रेसिडेंट श्री रघुनाथ पांडे जी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े :कदमा में द्वादशज्योर्तिलिंग मेले का भव्य आयोजन।

सभी ने ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा निस्वार्थ मानव कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की, बी के संजू बहन , बी के अलका बहन ने ईश्वरीय सौगात देकर उन्हें सम्मानित किया l ब्रह्माकुमारी परिवार से जुड़े पंकज भाई, गोपाल भाई, दिनेश भाई, आभा बहन,संगीता बहन, सोमा बहन ने सुंदर गीत और भजन की प्रस्तुति दी,साथ ही बहुत ही सुंदर स्वर्णिम सतयुगी भारत की चैतन्य झांकी प्रस्तुत की गई, कृष्ण जन्म और वासुदेव की चैतन्य झांकी का लोगो ने बहुत ही आनंद लिया,

ब्रह्माकुमारी कदमा शाखा प्रभारी बी के संजू और बी के संजू दीदी दीदी ने कहा कि स्वर्णिम झाकी का उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा की भारत को फिर से ऐसा ही श्रेष्ठ और स्वर्णिम देवभूमि बनाना है जहा न कोई दुखी हो , सभी तन, मन , धन से सूखी और समन्न हो, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय का नारा है कि हम स्वपरिवर्तन से ही समाज, देश और विश्व में परिवर्तन ला सकते है, जब भारत के लोग अपने मौलिक आत्मिक गुणों से पूर्ण थे तो भारत का वह युग स्वर्णिम था भारत ही विश्व गुरु था,परस्पर प्रेम सहिष्णुता, सदाचार और सुख शांति थी।

यह भी पढ़े :गायत्री परिवार के युवाओं का गोष्ठी सम्पन्न हुआ।

भारत धन धान्य खुशहाली से पूर्ण था, धर्म और सत्ता एक थी, एक सत्य दैवी सनातन धर्म था,लेकिन जब हम अपने आत्मिक शक्तियो, गुणों,स्वधर्म से दूर होने लगें, खुशहाल भारत कंगाल बना, विदेशियों के गुलाम बना, अब समय है कि जन जन में पुरातन राजयोग द्वारा आध्यात्मिक गुणों को जगाकर भारत को पुनः विश्वगुरू बनाना है। बी के संजू दीदी ने इस आध्यात्मिक मेले की सफलता के लिए ब्रह्माकुमारी कदमा शाखा से जुड़े सभी माताएं, बहनों, और भाईयो को तहे दिल से धन्यवाद दिया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *