Connect with us

TNF News

पूर्व ओलंपियन हरभजन सिंह ने किया बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन।

Published

on

पूर्व

सरयू राय जी ने जो कहा, वह करके दिखा दिया – हरभजन सिंह

जमशेदपुर :  जमशेदपुर क्रीड़ा उद्यान, सिदगोड़ा द्वारा निर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन पूर्व ओलंपियन हरभजन सिंह ने शनिवार को किया। यह बास्केटबॉल कोर्ट जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की विधायक निधि से तैयार हुआ है।

कोर्ट का उद्घाटन करने के बाद पूरे ओलंपियन हरभजन सिंह ने कहा कि पिछले साल विधायक सरयू राय जी ने कहा था कि वह सालभर में बास्केटबॉल कोर्ट तैयार कर देंगे और उन्होंने ऐसा करके दिखा भी दिया। श्री राय को दिल से बधाई। उन्होंने वादा निभाया। हरभजन सिंह ने कहा कि खेल एक ऐसी विधा है जो आपको अनुशासित रखता है, आपमें जीतने का जज्बा पैदा करता है। खेल से ही आप समस्याओं के समाधान की दिशा में उद्यत होते हैं। श्री राय ने बास्केटबॉल कोर्ट बना कर नेक कार्य किया है। खेल का क्षेत्र आपमें जीतने का हुनर पैदा करता है।

यह भी पढ़े :वीरता और बलिदान की गाथा: देवली चौक का नामकरण दूसा-जुगल चौक

इस अवसर पर विधायक सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर में खेल-कूद का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर है। यहां से बड़े खिलाड़ी भी निकले हैं लेकिन ये सब टाटा स्टील के कंट्रोल में है। वहां हर किसी की पहुंच नहीं है। आम खिलाड़ियों के लिए टाटा स्टील की उपलब्ध सुविधाओं को हासिल करना बेहद मुश्किल है। उसमें काफी खर्च होता है। मेरे दिमाग में यह बात चल रही थी कि आम खिलाड़ियों को कैसे ये बेहतरीन सुविधाएं मिलें। फिर हमने तय किया कि सरकार का सहयोग लिया जाए। सरकार से बातचीत हुई लेकिन फिलहाल हमने अपनी विधायक निधि से 76 लाख रुपये दिए हैं। ये कोर्ट उसी निधि से बना है। इसी माह आर्चरी कोर्ट, नेटबॉल, हैंडबॉल, टेबल टेनिस, स्नूकर, कैरम आदि खेलने के स्थानों का भी उद्घाटन हो जाएगा।

पूर्व

अपने उद्बोधन में श्री सरयू राय ने कहा कि वह एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर सरकार के सहयोग से विकसित करना चाहते हैं, जिसमे सारे खेल खेले जाएं, जो आम आदमी की पहुंच में हो और जो भी खेल शुरू हो, वो लगातार चले। वो स्थायी भाव का हो। वह कभी रूके नहीं। जेएनएसी ने भी अपना दायरा बढ़ाया है। यह खुशी की बात है कि अब जेएनएसी स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर भी डेवलप करने लगा है।

इस अवसर पर एक प्रदर्शनी मैच भी खेला गया जिसमें रामकृष्ण मिशन स्कूल और आईएसडब्लूपी की टीमों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स्पेशल ओलंपिक के सतवीर सिंह समेत अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और पूर्व कोच भी शामिल रहे।

यह भी पढ़े :भारत वैश्विक मानदंडों में आगे है, वहीँ कुछ क्षेत्रों में यह अन्य बड़े देशों के बराबर है।

इसके पूर्व नीपू और रोशनी ने सुंदर नृत्य किया। दो बच्चियों ने आए हुए मेहमानों का तिलक लगा कर स्वागत किया और स्वागत गीत आरंभ है प्रचंड गाया।

 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *