Connect with us

Election

Election 2024: दलित, मुस्लिम, आदिवासी, पिछड़े, किसान, मज़दूर और महिलाओं को हक़ और अधिकार दिलाना हमारा चुनावी मुद्दा – काशिफ़ रज़ा।

Published

on

आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने उतारे अपने दो प्रत्याशी।

Election 2024: आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने उतारे अपने दो प्रत्याशी।

रांची: आज 23 अप्रैल को रांची प्रेस क्लब में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें प्रदेश महासचिव लोहरदगा से पार्टी और पिछले एक दशक से उम्मीदवार.

आदिवासियों के हक और अधिकार के लिए लड़ने वाले अर्जुन टोप्पो को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है और धनबाद लोकसभा से डॉ. परवेज नैय्यर को उम्मीदवार बनाया है, डॉ. परवेज नैय्यर समाज में काम करते रहे हैं. एक दशक तक स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सुधार का क्षेत्र, कड़ी मेहनत कर रहे हैं और बदलाव की राजनीति में विश्वास रखते हैं.

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रजा ने कहा कि आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) झारखंड में दलित, पिछड़े, मुस्लिम, सिख ईसाई, शोषित और वंचित समुदाय को राजनीतिक विकल्प देने और उन्हें हक और अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है. पिछले एक दशक से भीम और पिछले एक साल से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने झारखंड के उन मुद्दों को उठाया है जिन्हें राजनीतिक दल उठाने से डरते हैं.

यह भी पढ़ें : इलेक्शन को लेकर 3 अपराधियों को जिला बदर, 9 अपराधियों को थाना में दैनिक उपस्थिति का हुआ आदेश

उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में मुसलमानों की आबादी 16% है और दलितों की आबादी 16% है. जनसंख्या 12.5% है, लेकिन पिछले 3 लोकसभा चुनावों में केंद्रीय और क्षेत्रीय दलों द्वारा किसी भी मुस्लिम को उम्मीदवार नहीं बनाया गया है, और केवल एक आरक्षित सीट पर दलितों को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि आदिवासियों के लिए 5 आरक्षित सीटें हैं, कौन सा आदिवासी प्रतिनिधि चुने जाते हैं. यहां तक कि जब वे लोकसभा पहुंचते हैं तो अपनी पार्टी की गुलामी और विचारधारा के कारण आदिवासी समाज के वास्तविक मुद्दों को नहीं उठा पाते हैं.

यही कारण है कि झारखंड निर्माण के 23 साल बाद भी यहां के आदिवासी आज भी अपने जल-जंगल को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, यहां आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, मुस्लिमों, सिखों और ईसाइयों के लिए न तो रोजगार है, न पक्के मकान, न अच्छे स्कूल. अब तक यहां के सांसद अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं करा पाये हैं. आज़ाद समाज पार्टी, जिसकी संख्या बहुत अधिक है, अपने हिस्से की विचारधारा में विश्वास करती है.

पार्टी सामाजिक न्याय, भूख और भय से मुक्ति, मॉब लिंचिंग को लेकर सख्त कानून, रोजगार, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक भागीदारी जैसे मुद्दों पर काम करेगी.

आज की प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रजा, भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष संजय रविराज, एएसपी प्रदेश प्रधान महासचिव मदुसूदन कुमार, प्रदेश सचिव नसीम साज, प्रदेश महासचिव शरीफ खान, एएसपी लोहरदगा जिला अध्यक्ष सरफराज अंसारी, जमशेदपुर युवा अध्यक्ष मजहर खान उपस्थित थे. युवा महासचिव जिब्रान सिद्दीकी, जमशेदपुर कोषाध्यक्ष दिलशाद खान, सरायकेला जिला प्रभारी इम्तियाजुद्दीन समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : वरिष्ठ पत्रकार विनोद दास के आश्रितों को मिली मदद: शहरी जिला कमिटी देगी 50 हजार रुपए और एक वर्ष का सूखा राशन

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Learn With Fun – IQS.ONE
Learn With Fun – IQS.ONE