Connect with us

TNF News

शमशान के रास्ते के विवाद के चलते 10 घंटे तक सड़क पर रखा रहा युवती का शव।

Published

on

शव

राजस्थान : टपूकड़ा,तहसील के दाँगनहेड़ी गाँव का मामला है जहाँ पूजा कुमारी पुत्री राजपाल मेघवाल की लम्बी बीमारी के बाद आज मौत होने पर शमशान लेकर आये जहाँ शमशान भूमि के रास्ते को अवरुद्ध कर देने के चलते युवती के परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख प्रदर्शन प्रारम्भ कर दिया।

सूचना पर टपूकड़ा एस डी एम, ए डी एम भिवाड़ी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी, पुलिस उपाधीक्षक तिजारा व खुशखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। सभी ने दोनों पक्षो को समझाने की कोशिश की मगर कोई भी मानने को तैयार नहीं हुआ।

यह भी पढ़े :भिवाड़ी में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई, 10 किलो पनीर और 10 लीटर सॉस नष्ट।

करीब 10-15 दिन पूर्व एक दलित युवक की हत्या के बाद भी इसी तरह का विवाद उतपन्न हो गया था. तब भी प्रशासन की काफ़ी समझाइश के बाद युवक का अंतिम संस्कार हो सका.मौके पर ग्राम पंचायत बुरेहड़ा सरपंच उदमी राम, कांग्रेस नेता इमरान खान, दयाराम तंवर, संदीप सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हैं.समाचार लिखें जाने तक विवाद न सुलझने के कारण युवती के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया।

रिपोर्टर: मुकेश कुमार शर्मा भिवाड़ी अलवर राजस्थान

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *