बीबीमकेयु विश्वविद्यालय के नए कुलपति डॉ रामकुमार सिंह ने ग्रहण किया पदभार।

राहुल कुमार महतो एवं पीसी मंडल ने की शिष्टाचार मिलाकत

धनबाद : आज दिनांक 11 जुलाई 24 को बीबीमकेयु विश्वविद्यालय के नए स्थायी कुलपति आदरणीय डॉ रामकुमार सिंह से झारखंड के भीष्म पितामह विनोद बिहारी महतो के पोता राहुल कुमार महतो एवं बीबीएम कॉलेज बलियापुर के प्रिंसिपल पीसी मंडल ने शिष्टाचार मुलाकात कर शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़े :मारवाड़ी +2 उच्च विद्यालय परिसर में 12 विद्यालय के 742 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का हुआ वितरण, विद्यार्थियों में दिखी उत्साह।

विश्वविद्यालय के तीसरे स्थायी कुलपति प्रो रामकुमार सिंह ने मंगलवार को पदभार संभाला . उन्हें प्रतिकुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार ने पदभार सौंपा.

Leave a Comment