Connect with us

TNF News

जिला कलेक्टर ने आगामी इन्वेस्टमेंट समिट के आयोजन के लिए बैठक हुआ आयोजन।

Published

on

कलेक्टर

जिला कलेक्टर ने रिको यूनिट द्वितीय औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा विभिन्न औद्योगिक इकाई परिसर एवं चोपानकी की स्थित पार्क में किया पौधारोपण।

राजस्थान : खैरथल-तिजारा, 25 जुलाई, राज्य में निवेश आकर्षित करने व निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार क्षेत्रीय स्तर पर इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित किया जाएगा जिसका आयोजन भिवाड़ी में होना प्रस्तावित है। इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर जिला कलेक्टर डाॅ आर्तिका शुक्ला ने रिको गेस्ट हाउस स्थित सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।जिला कलक्टर शुक्ला ने बताया कि आगामी समय में भिवाड़ी में इन्वेस्टमेंट समित का आयोजन किया जाना है।

यह भी पढ़े :भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडे ने नगर विकास विभाग के सचिव को लिखा पत्र।

जिसको लेकर चयन स्थान एवं स्वागत द्वार चयन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र एवं शहर के मुख्य मार्गो की सफाई व्यवस्था एवं सौंदर्यीकरण करने के लिए बीडा भिवाड़ी, रीको एवं नगर परिषद को निर्देशित किया।बैठक में जिला कलेक्टर ने औद्योगिक इकाइयों से आए प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित किए जिस पर उन्होंने आयोजन के लिए विभिन्न सुझाव दिए तथा स्थान चयन के लिए भी अपने सुझाव व्यक्त किए। बैठक में राज्य सरकार द्वारा निवेशकों को दी जा रही सुविधाओं एवं राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत संचालित योजनाओं की सामग्री तैयार कर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने भिवाड़ी में आने वाले मुख्य मार्गो पर साफ सफाई एवं सौंदर्य करण करने के निर्देश भी दिए। जिला कलेक्टर ने कहा की इन्वेस्टमेंट समिट से न केवल निवेश की वृद्धि होगी बल्कि राज्य के राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ रोजगार अवसरों में भी वृद्धि होगी।जिला कलेक्टर ने क्षेत्र में औद्योगिक आ रही समस्याओं से संबंध में डीआरएम बैठक का आयोजन भी किया। बैठक में औद्योगिक प्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने आपसी समन्वय बनाने के लिए बनाने के लिए अपनी अपनी समस्याएं रखी। बैठक में सभी भिवाड़ी को ग्रीन एवं स्वच्छ भिवाड़ी तथा सस्टेनेबल भिवाड़ी बनाने की दिशा में कार्य करने पर सहमत हुए।

कलेक्टर

बैठक के अंत में रेड क्रॉस सोसाइटी एवं विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधियों ने विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से आए प्रतिनिधियों से रेड क्रॉस सोसाइटी से जुड़ने की अपील की तथा कोरोना काल की तरह सहयोग करते हुए सामाजिक दायित्व निभाने की बात कही।बैठक से पूर्व जिला कलेक्टर ने रिको यूनिट द्वितीय के क्षेत्र में आने वाले खुशखेड़ा, कारोली, सलारपुर पथरेड़ी, शाहडौद और चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को खुशखेड़ा में जमा प्रदूषित पानी के निस्तारण हेतु प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े :सुरक्षाबलों को मिली सफलता, 2 kg आई ई डी बम बरामद कर किया नष्ट।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने भगवती प्रोडक्शन, कैप्सटन, कुसुम हेल्थ केयर एवं अग्रवाल मेटल औद्योगिक इकाइयों की सर के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की एवं वर्षा ऋतु के दौरान औद्योगिक इकाई के सामने स्थित खाली स्थान पर प्लांटेशन करने की बात कही। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों की कार्यप्रणाली एवं उनके द्वारा चलाए जा रहे एसटीपी का निरीक्षण किया साथ ही परिसर में जिला कलेक्टर द्वारा पौधारोपण किया गया। उन्होंने वरुण बेवरेज द्वारा संधारण किया जा रहे चौपानकी स्थिति पार्क में 2000 पौधारोपण किया जिसकी शुरुआत जिला कलेक्टर ने पार्क में पौधारोपण कर की।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *