Connect with us

TNF News

वारिस कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय में छात्रों के बीच पुस्तक का वितरण।

Published

on

विद्यालय

जमशेदपुर :  दिनांक 25 जून 2024 को वारिस कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय में अभिभावक शिक्षक की बैठक बुलाई गई जिसमें गर्मी की छुट्टी के बाद छात्र-छात्राओं को रोजाना स्कूल आने पर विचार विमर्श किया गया और साथ ही अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि वह अपने बच्चों को समय पर स्कूल भेजें और स्कूल जाते समय साफ सुथरा यूनिफार्म पहन कर ही स्कूल आए इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान उपस्थित थे।

यह भी पढ़े :तरेहान समिति के दो फ्लेटो में दिनदहाड़े हुई चोरी : चोर पार्किंग से गाड़ी भी ले गया।

 विद्यालय

यह भी पढ़े :रांची में सब इंस्पेक्टर 35,000 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार: एसीबी की बड़ी कार्रवाई।

इस बैठक में क्लास 1, 4 और 5 के 36 छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तक का वितरण किया गया। बैठक में स्कूल की प्रधान अध्यापिका मेहर जहां, सहायक शिक्षक अनवर फातिमा, कमरुन्निसा, समूह निशा, तबस्सुम परवीन, जरीना खातून, जमरून खातून, आरिफा खातून, जहां अरा, रोशन परवीन, शहजादी बीबी, अकीरून बीबी, शकीरूं बीबी उपस्तित थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *