Connect with us

TNF News

रौशन के ऊपर हुआ जानलेवा हमला।

Published

on

रौशन

कालू बागान के पिछले दिनों गोली कांड अभी तक थमने का नाम नही ले रहा।

जमशेदपुर : कर्में और विक्की उर्फ बट्टा बॉय कि आपसी दुश्मनी का कहर सहना पड़ा कर्म के वाहन चालक शमशेर सिंह रोशन को जो अपना  काम कर किसी तरह अपना परिवार चला रहा हैजिसे बेहद बेदर्द तरीके से जन लेवा हमला बेसबेट के द्वारा तकरीबन 4 लोगो ने कर्म के यह काम करने का हवाला देते हुए मार पीट सुरु कर्दी जिस्में रोशन के शिर में गहरी चोट पसली भी टुट्ट गई है।

यह भी पढ़े :झारखंड सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी और हिंदू संगठन का विशाल जुलूस।

एमजीएम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है हालात गंभीर है मरने वाले ने कोई कसर नहीं छोड़ी जे पी एस स्कूल बारीडीह के समीप यह झगड़ा सोमवार 1 जुलाई को दुपहर 3 बजे जब वह कंवाई हिसाब करने गए तभी विक्की सिंह उर्फ बट्टा ,मन्नू सिंह,दीपू सिंह और आकाश कदमा के रहने वाले ने बेस बेट से लात घुसे चलना शुरू कर दिया किसी तरीके से वहा सोनू लट्टू कुछ मौजूदा लोगो ने बीच बचाव करा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *