बंदगांव, 19 अगस्त (जय कुमार): कराईकेला पंचायत के सुप्रसिद्ध आहारबांध स्थित आहार बाबा शिव मंदिर में श्रावण महीने के पांचवें रविवार के अवसर पर बालक भोजन सह भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन आहार बांध आखाड़ा समिति 64 मौजा कराईकेला के सौजन्य से किया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई, जिसके उपरांत भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हर साल की तरह इस वर्ष भी श्रावण माह के अवसर पर शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। यहां भक्तिभाव से भगवान शिव की पूजा की जाती है और प्रसाद वितरण तथा भंडारा का आयोजन होता है।
यह भी पढ़ें : दो अपराधिक मामलों में पुलिस ने किया खुलासा, 6 अपराधी गिरफ्तार
उन्होंने यह भी बताया कि आहारबांध के शिव मंदिर में भक्तों की गहरी आस्था है, और हर साल सावन एवं महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां बड़ी संख्या में भक्तगण आते हैं। आहारबांध का यह मंदिर पांच देवी-देवताओं के मंदिर के रूप में प्रसिद्ध है, और यही कारण है कि यहां का धार्मिक महत्व और भी अधिक है।
इस अवसर पर आहार बांध आखाड़ा समिति 64 मौजा के अध्यक्ष बाबा नाथ सारंगी, तुलसी महतो, शम्भू महापात्रो, विवेक मिश्रा उर्फ बिट्टू मिश्रा, रतन साहू, विदेशी नायक, करम सिंह महतो, रिंकू गुप्ता, पूर्व मुखिया राजेंद्र मेलगंडी, अभिलाष सारंगी, प्रशांत साहू, लोकनाथ सारंगी समेत सैकड़ों भक्तगण उपस्थित थे। भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का योगदान सराहनीय रहा।
यह भी पढ़ें : बोकारो में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन संदिग्ध हिरासत में