कैनरा बैंक के एटीएम में लगे हैकर्स के हैकिंग चिप लगे डिवाइस को दिखाता एक एटीएम यूजर |
Crime Dairy : बुधवार 14 सितम्बर, 2022
अगर आप रुपयों की निकासी के लिए ATM कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको हमेशा सावधान रहने की जरूरत है। बता दें कि सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें यह साफ दिखाई दे रहा है कि बैंक के एटीएम मशीन में हैकर्स ने एटीएम हैक करने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।
वीडियो सफदरजंग इन्कलेव, अर्जुन नगर, नई दिल्ली का बताया जा रहा है। जिसमें एक एटीएम उपयोग कर्ता ने सारी जानकारी शेयर की है। यह मामला सफदरजंग इन्कलेव में लगे केनरा बैंक के एटीएम का है। एटीएम उपयोगकर्ता ने बैंक के एटीएम रूम से बाहर आकर लोगों को इस बारे में जानकारी दी कि कैसे हैकर्स एटीएम की वर्चुअल क्लोनिंग करते हैं।
एटीएम से निकासी के समय रहें सावधान
ये वीडियो देखने के बाद आप यह तो समझ गए होंगे कि हैकर्स किन नए तकनीकों का सहारा लेकर लोगों को बेवकूफ बनाते हैं। अब जब भी कभी एटीएम से निकासी करनी हो तो पूरी सतर्कता बरतें। कार्ड का इस्तेमाल करते समय कार्ड डालने वाले जगह को खींच कर देखें, साथ ही पिन नंबर डालते समय अपने हाथों से छुपा कर डालें। आपकी सतर्कता ही इसका बचाव है।