TNF News

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर ने रानी लक्ष्मी बाई के वीरता,साहस और देशभक्ति को किया नमन।

Published

on

“बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी।”

जमशेदपुर : 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजी हुकूमत के चूल्हे हिला देने वाली महान वीरांगना नारी शक्ति की प्रतीक महारानी लक्ष्मी बाई जी की बलिदान दिवस पर उन्हें सादर नमन करने के लिए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के बैनर तले लौहनगरी के देशभक्तों का हुजूम शहीद स्थल गोलमुरी पहुंचा।महारानी लक्ष्मी बाई जी का बलिदान इस देश की अमूल्य धरोहर है।

यह भी पढ़े :अनुशासनहीनता के चलते भाजयुमो के दो जिला पदाधिकारी को जमशेदपुर भाजपा ने किया निलंबित।

उपर्युक्त बात सैन्य मातृशक्ति की प्रदेश महासचिव मंजुला ने अपने संबोधन में कहा। कार्यक्रम का शुभारंभ वीर शहीदों के बलिदान को याद कर एवं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया ।इसके बाद रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर उनकी वीरता, साहस और देशभक्ति को नमन करने हेतु कई मातृसक्ति भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजी हुकूमत के आगे कभी झुकना स्वीकार नहीं किया और आखिरी दम तक झांसी की रक्षा के लिए अंग्रेजों से लड़ती रहीं।

जमशेदपुर

रानी लक्ष्मीबाई का पराक्रम और साहस आज की नारियों के लिए प्रेरणादायी है एवं उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ-साथ साथ स्वयं की रक्षा खुद करने की प्रेरणा देती है।आज के दौर में अदम्य साहस, अदभुत शौर्य एवं पराक्रम की प्रतिमूर्ति अमर शहीद वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई नारी शक्ति के साथ साथ सभी युवा पीढ़ी के लिए भी प्रेरणादायक उद्धरण है।झांसी की रानी ने मातृ भूमि के गौरव और स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। कार्यक्रम का संचालन नीता शर्मा ने किया और इस अवसर पर पूर्व सैनिकों द्वारा शहीदों को पुष्पांजलि दी गई एवं दीप प्रज्वलित किया गया।

यह भी पढ़े :जुस्को की बिजली के लिए बस्तियों में कैम्प लगाकर फार्म का होगा वितरण।

रूबी सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मौके पर भारत माता की जय ,वंदे मातरम भारत और वीर झांसी की रानी के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान रहा। आगामी 23 जून रविवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर का अंग सैन्य मातृशक्ति द्वारा वीरांगना झांसी की रानी के शौर्य एवं पराक्रम को नमन करने हेतु हिंदुस्तान मित्र मंडल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मंजुला,शर्मिला,पूनम रूबी,कंचन,रीना,मीरा,भावना,सविंदर,उर्मिला ,नीता अर्चना,अंजू,जितेंद्र सिंह,वरुण कुमार,अवधेश कुमार गौतम जैसवाल,उमेश सिंह
मनोज सिंह,सत्येंद्र कुमार सिंह राजेश कुमार,सुखविंदर सिंह,विनय यादव,रासकुंजशर्मा,घनश्याम यादव,विनेश प्रसाद,पवन कुमार,अनिल सिन्हा,हरे राम,दयाभूषण ,हरिशंकर पांडे एवं अन्य मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version