Connect with us

झारखंड

जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार एवं क्रूर हत्या के विरोध में AIDYO, AIDSO और AIMSS ने किया प्रतिवाद सह श्रद्धांजलि सभा।

Published

on

जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार एवं क्रूर हत्या के विरोध में AIDYO, AIDSO और AIMSS ने किया प्रतिवाद सह श्रद्धांजलि सभा।

आदित्यपुर: दिनांक 19 अगस्त 2024 (सोमवार ) संध्या 6:00 बजे AIDYO, AIDSO और AIMSS ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन और ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आर जी कर अस्पताल में हुई जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार एवं क्रूर हत्या के विरोध में; गुनहगारों को जल्द सजा दिलाने की मांग को लेकर आदित्यपुर स्थित, आकाशवाणी चौक पर एक प्रतिवाद सह श्रद्धांजलि सभा की गई। उक्त कार्यक्रम में सभी जन संगठन के साथियों ने अपनी अपनी वातों को कहा।

AIMSS की राज्य उपाध्यक्ष श्रीमती मालती देवी ने अपने बातों को रखते हुए कहे कि समाज के लिए यह एक बहुत ही जघन्य अपराध है। जिस देश में महिलाओं को मां दुर्गा, काली के रुप में पूजा जाता है वहाँ इस तरह का घटना बहुत ही शर्मनाक है।

AIDYO के साथी विशाल कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज समाज में जिस प्रकार नशीले पदार्थों का शिकार युवा वर्ग हो रहे हैं यह बहुत ही चिंता का विषय है। इस के खिलाफ़ जनआंदोलन निर्माण करने की जरूरत है।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : जमशेदपुर हॉस्पिटल इंप्लाइज यूनियन के अंतर्गत डॉ. टी. सी. जॉन मेमोरियल चैरिटेबल फाउंडेशन की बैठक संपन्न

छात्र संगठन AIDSO के साथी लकीकांत पातर ने भी इस घटना का निंदा करते हुए इसको छात्र समुदाय पर एक घिनौना हमला बताया।
महिला साथी सावित्री गिरी ने कहीं आज एक बहुत ही पवित्र दिन है रक्षाबंधन का। आज के दिन हर भाई-बहन एक दूसरे की रक्षा की कामना करते हुए रक्षाबंधन मनाते हैं लेकिन इस तरह का घटना बहुत ही दुखद है और उन्होंने कहा कि इसका एकमात्र कारण शराब और नशीले पदार्थ है जिसको सरकार को अविलंब रोक लगाने चाहिए।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) पार्टी के आदित्यपुर – 2 लोकल कमेटी के इंचार्ज कॉमरेड विष्णु देव गिरी ने इसे पूजीवादी समाज का आक्रमण बताए। इस तरह घटना के कारण का विश्लेषण देते हुए समाज में जन आंदोलन निर्माण करने की बात कहें। कार्यक्रम का संचालन मौसमी मित्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन अमन कुमार ने किया। संगीत मंडली के साथी अंबिका, आशा और रामेश्वरी के द्वारा एक गीत प्रस्तुत की गई।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में देवा मुखी, सावित्री सोए, सूरज प्रधान, सुनील हरपाल, लकीकांत पातर, अंबिका, अनन्या, हर्षिता, गायत्री पूरी, आलोक तनय सरकार, रूप सरकार, डोली कुमारी, जितेंद्र कुमार, निशा शर्मा, आर्यन कुमार, समीर, आलोक, पूजा बोदरा, गुंजन देवी, शकुंतला देवी, टी. हेमलता, मेघा देवी, भगत मुखी, अंकित कुमार झा, विशाल झा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *