Connect with us

TNF News

अधिवक्ता वेद प्रकाश सिंह ने खरकई स्वर्णरेखा संरक्षण समिति को ट्रस्ट एक्ट के तहत निबंधन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया।

Published

on

स्वर्णरेखा

जमशेदपुर : अधिवक्ता वेद प्रकाश सिंह ने सामाजिक संस्था खरकई स्वर्णरेखा संरक्षण समिति का रजिस्ट्रेशन ट्रस्ट ऐक्ट के रूप में कराया और संस्था के ट्रस्टी को निबंधन प्रमाण पत्र भी प्रदान किया । अधिवक्ता श्री सिंह ने कहा कि उक्त सामाजिक संस्था का उद्देश्य नदियों में हो रहे प्रदूषण एवं नदी की जीवन रेखा के अस्तित्व पर संकट खड़ा करने के दुष्कृत को रोकने एवं नदी को सामूहिक प्रयास से पुनः नवजीवन देने का प्रयास है ।

यह भी पढ़े :काला कपड़ा बांध कर मनाया ने आपातकाल के दिन को काला दिवस।

नदियों के उद्गम स्थल से समापन स्थल तक हो रहे प्रदूषण तथा अपशिष्ट पदार्थ को गिरने से रोकना तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से इस प्रयास को जन सरोकार का अभियान बनाने को प्रतिबद्ध है । उक्त पावन कार्य में जन सहयोग की आवश्यकता है तथा अपील है कि विभिन्न वर्गों के लोग इस अभियान से जुड़कर पावन नदी स्वर्णरेखा खरकई की जीवन रेखा को स्वच्छ निर्मल एवं निरंतर अविरल धारा के रूप में पुन स्थापित करने का प्रयास अपने सहयोग से पूर्ण करें।

इस अवसर पर संस्था के ट्रस्टी संजीव कुमार, आनंद कुमार ओझा, सौरव कुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह, राकेश कुमार सिंह, रत्नेश कुमार सिंह उपस्थित थे और अधिवक्ता पक्ष से अधिवक्ता वेद प्रकाश, अधिवक्ता आनंद और अधिवक्ता अरुण जी भी उपस्थि थे । मौके पर अधिवक्ता वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि जमशेदपुर में NGO (गैर सरकारी संगठन) को भारतीय पंजीकरण अधिनियम के तहत खरकई स्वर्णरेखा संरक्षण समिति के नाम से पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़े :कोल्हान प्रमंडल में फुटबॉल और तीरंदाजी के लिए प्रतिभा चयन ट्रायल प्रतियोगिता।

कृपया मुझे भारतीय पंजीकरण अधिनियम, सोसायटी अधिनियम और कंपनी अधिनियम के तहत एनजीओ पंजीकरण और 12ए, 80जी, एनआईटीआई और एफसीआरए पंजीकरण के लिए भी @ 9304329933 पर कॉल कर सकते हैं ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *