क्राइम
अवैध बालू परिवहन करते 3 वाहन समेत लगभग 220 सीएफटी बालू जब्त

- जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार बागुनहातु बिहारी घाट में खनन टास्क फोर्स ने की औचक छापेमारी
- अवैध बालू परिवहन करते 3 वाहन समेत लगभग 220 सीएफटी बालू जब्त, संलिप्त वाहन, वाहन चालक एवं वाहन मालिकों के विरूद्ध दर्ज कराई गई प्राथमिकी
जमशेदपुर : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी के बागुनहातु बिहारी घाट पर खनन टास्क फोर्स ने औचक छापेमारी की। इस दौरान तीन 407 वाहनों JH05CJ – 2248, JH05AW – 3030, JH05AQ – 7245 पर बालू लोड कर रहे मजदूर एवं वाहन चालक भागने में सफल रहे। जांच करने पर वाहनों में लगभग 220 सीएफटी बालू लघु खनिज लदा हुआ पाया गया जिसको लेकर सिदगोड़ा थाना में संलिप्त वाहन, वाहन चालक एवं वाहन मालिकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
डीएमओ ने जानकारी दी कि JIMMS पोर्टल पर ऑनलाइन जांच करने पर उक्त वाहनों में लदे बालू लघु खनिज का कोई ई-परिवहन चालान नहीं पाया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त स्थल पर बालू लघु खनिज का कोई खनन पट्टा स्वीकृत नहीं है। जिससे स्पष्ट होता है कि उपरोक्त वाहन चालक एवं वाहन मालिकों द्वारा अवैध रूप से बालू लघु खनिज उत्खनन कर परिवहन किया जाता रहा है। उक्त को लेकर तीनों वाहनों को खनिज सहित पुलिस बल की सहायता से जप्त करते हुए विधिवत् जप्ती सूची तैयार कर सिदगोड़ा थाना को सुरक्षार्थ सुपूर्द किया गया।
उपरोक्त अवैध परिवहन में संलिप्त वाहनों, वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों के विरूद्ध झारखण्ड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004, खान एवं खनिज विकास एवं विनियम 1957 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत् प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेत्तर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।