Connect with us

TNF News

खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में एक कैमिकल कम्पनी में लगी भीषण आग।एक श्रमिक की मौत करीब एक दर्जन घायल।

Published

on

औद्योगिक

राजस्थान : टपूकड़ा समीपवर्ती औद्योगिक क्षेत्र खुशखेड़ा में एक केमिकल कंपनी में भीषण आग लगने से एक श्रमिक की दर्दनाक मौत व करीब एक दर्जन श्रमिक घायल हो गए। खुशखेड़ा स्थित वर्तिका केमिकल कंपनी में अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार दोपहर बाद भीषण आग लग गई उस समय कंपनी में करीब डेढ़ सौ श्रमिक व कर्मचारी कार्यरत थे आग का धुआं फैलते ही।

यह भी पढ़े :खुशखेड़ा औद्योगिक इलाके में स्थित वर्तिका केमिकल्स फार्मास्यूटिकल्स कंपनी में लगी भीषण आग।

कर्मचारी कंपनी से बाहर की ओर भागे किसी ने दमकल विभाग को सूचना दी तो खुशखेडा सहित भिवाड़ी खैरथल बावल आदि स्थानों से दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया आग में झुलसने से एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि करीब दर्जन भर घायल हो गए जिन्हें समीप के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया जहां पर एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में भिवाड़ी के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े :भिवाड़ी की शशि कला जी को राष्ट्रीय समाज सेवा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मौके पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट भिवाड़ी, उपखंड अधिकारी टपूकड़ा, पुलिस उपाधीक्षक तिजारा सहित खुशखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। आग की घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *