Connect with us

झारखंड

9 मार्च को आयोजित होगा जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत

Published

on

9 मार्च को आयोजित होगा जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत

जमशेदपुर: नालसा एवम झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपर के तत्वावधान में 9 मार्च को व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां आरंभ हो गई है। प्राधिकार के सचिव नितीश निलेश सांगा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों के निष्पादन हो, इसके लिए लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। श्री सांगा ने कहा कि आगामी 9 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से लोग अपने बैंक ऋण, पेंशन, बीमा संबंधित विवाद, मुआवजा बीमा, वन अधीनियम, शमनीय फौजदारी मुकदमा, राजस्व वाद, दूरसंचार वाद, सर्विस मेटर, वैवाहिक वाद, भू-अर्जन वाद, मोटरयान दुर्घटना क्लेम संबंधित सुलहनीय मामलों के निष्पादन के लिए प्राधिकार के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

पढ़ें खास खबर, क्योंकि हर खबर है खास!

श्री रंजीत लोहारा ने मानगो नगर निगम के अपर नगर आयुक्त के रूप में आज पदभार ग्रहण किया।

फुटपाथ विक्रेताओं ने डीसी से मुलाकात कर समस्याओं का समाधान मांगा

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *