Connect with us

स्पोर्ट्स

74वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम रवाना

Published

on

THE NEWS FRAME

रांची। झारखंड की बालक और बालिका वर्ग बास्केटबॉल टीमें 74वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए गुजरात के भावनगर रवाना हो गई हैं। यह प्रतियोगिता 5 से 12 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। दोनों टीमें 2 जनवरी को हावड़ा-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से गुजरात के लिए प्रस्थान कीं।

विशिष्ट अतिथियों ने दी शुभकामनाएं

टीम को रवाना करने के अवसर पर झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव और अंतरराष्ट्रीय कोच जेपी सिंह, अध्यक्ष हरभजन सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी और बि. मरांडी मौजूद थे। मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके शानदार प्रदर्शन की कामना की।

यह भी पढ़ें : दो दिनों में कचरा निष्पादन नहीं तो जनता करेगी सीधी कार्रवाई

पुरुष टीम

पुरुष टीम की कप्तानी विमलेश कुमार करेंगे। टीम के अन्य खिलाड़ी हैं:

  • अभाष पंवार
  • शोएब खान
  • सुशांत दीप
  • आर्यजीत मिश्रा
  • रवि पांडे
  • प्रवीण यादव
  • हिमांशु हटवाल
  • धीरज कुमार गुप्ता
  • विश्वजीत सिंह
  • हर्षित
  • आकाश

टीम के मुख्य कोच आरिफ आफताब, कोच देव ज्योति, और टीम मैनेजर आदर्श कुमार हैं।

बालिका टीम

बालिका टीम की कप्तानी जिदेन बारला करेंगी। टीम के अन्य सदस्य हैं:

  • टिनी लाल
  • रीत अग्रवाल
  • प्रीति कुमारी
  • श्रुति ठाकुरी
  • निशा कुमारी
  • आकांक्षा खलको
  • विभा तामसोय
  • कल्पना कुमारी
  • आकृति चौधरी
  • सिम्मी कुमारी
  • भावना उपाध्याय

टीम के मुख्य कोच मोहम्मद जलाल शेख, कोच शांता मिश्रा, और टीम मैनेजर हर्ष सिंह हैं।

प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद

झारखंड की टीमों ने पिछले वर्षों में अपने प्रदर्शन से राज्य का नाम रोशन किया है। इस बार भी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने जीत के प्रति विश्वास जताया है। भावनगर, गुजरात में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में झारखंड की टीम से उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद है।

झारखंड टीम को हमारी शुभकामनाएं!

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *