Connect with us

झारखंड

25 से 27 अगस्त तक चलेगा विशेष अभियान, 25 अगस्त को बूथ में 0-5 वर्ष के बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप

Published

on

25 से 27 अगस्त तक चलेगा विशेष अभियान, 25 अगस्त को बूथ में 0-5 वर्ष के बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त ने की पल्स पोलियो अभियान की तैयारी बैठक, 3066 बूथों पर कुल 3,95,368 बच्चों को पिलाई जाएगी दवा ।
———————————

जमशेदपुर : जिला में पल्स पोलियो अभियान 25 से 27 अगस्त तक चलाया जाएगा। अभियान के सफल संचालन को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग, एनजीओ, नगर निकाय, जेएसएलपीएस, समाज कल्याण, पंचायती राज, प्रखंड प्रशासन के साथ उप विकास आयुक्त ने बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि कोई भी बच्चा पोलियो ड्रॉप लेने से वंचित नहीं रहे यह सुनिश्चित करें। बैठक में अंतर विभागीय समन्वय, मानव संसाधन की उपलब्धता एवं मोबिलाइजेशन व पूरी कार्ययोजना पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें : भिवाड़ी के ज्वैलरी शोरूम में लूट और हत्या की घटना से स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश।

गौरतलब है कि जिला में 0-5 वर्ष के 3,95,368 बच्चों को पोलियो का ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। 3066 बूथों पर रविवार को 6132 वैक्सीनिटर के माध्यम से दवा पिलाई जाएगी। बूथ डे के लिए 308 सुपरवाइजर की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रखंडों में अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वैक्सीनेटरों एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया है।

उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड के एमओआइसी एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय बनाते हुए पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि पोलियो अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निकाय, पंचायती राज एवं एनजीओ की महत्वपूर्ण भूमिका है, सभी आपस में समन्वय बनाकर अभियान को सफलीभूत करें।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *