Jamshedpur : रविवार 05 जून, 2022
भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि परिवार पूर्वी सिंहभूम द्वारा 8 मई से प्रारंभ किए गए 100 घंटे का सहयोग प्रशिक्षण शिविर का समापन आज गांधी घाट में शिक्षक सम्मान समारोह के रूप में किया गया।
इस समारोह का उद्घाटन संयुक्त रुप से भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी रामजीवन पांडे, वरिष्ठ नागरिक संगठन पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, टाटा स्टील सेफ्टी एंड डोमेस्टिक मैनेजमेंट प्रोग्राम के पूर्व वरीय अधिकारी चंद्रा शरण,भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा, पतंजलि परिवार के प्रभारी कृष्ण कुमार, बिहारी लाल, एवं नरेंद्र कुमार तथा सुप्रसिद्ध वैद्य डॉक्टर मनीष डुडिया ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला प्रभारी अजय कुमार झा ने संस्था के गतिविधियों का संक्षेप में उल्लेख करते हुए सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के उद्देश्यों की जानकारी दी। विशेषकर आने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए इनकी भूमिका से लोगों को अवगत कराया। इसी क्रम में उन्होंने जानकारी दी कि कोरोना काल के बाद इस प्रथम प्रशिक्षण शिविर में 35 प्रशिक्षुओं ने सफलता हासिल की।अगले 3 महीने के बाद पुन: इस तरह के शिविर का दूसरा बैच प्रारंभ होगा। वरिष्ठ नागरिक संगठन पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष शिवपूजन जी ने गांधी घाट में आयोजित होने वाले योग कक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जमशेदपुर में पतंजलि परिवार द्वारा योग की कक्षाएं सर्वप्रथम गांधी घाट से ही प्रारंभ हुई थी। उन्होंने गांधी घाट में आने वाले नागरिकों से अनुरोध किया कि स्वास्थ्यवर्धन के लिए सिर्फ टहलना ही काफी नहीं बल्कि संपूर्ण शारीरिक व्यायाम के लिए योग को अपनाना भी बहुत जरूरी है।
चंद्रा शरण जी ने अपने उद्बोधन में इस बात पर बल दिया कि मनुष्य का सबसे सच्चा साथी उसका अपना स्वास्थ होता है जिसका ध्यान रखना हर मनुष्य का कर्तव्य ही नहीं धर्म भी है। मुख्य अतिथि के रूप में राज्य प्रभारी रामजीवन पांडे जी ने सफल प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा की योग के प्रचार प्रसार में जितना संभव हो अपना योगदान अवश्य करना चाहिए ताकि हर व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होते हुए जीवन के स्तर को उन्नत बना सके।
उपस्थित श्रोताओं के मनोरंजन के लिए परमार्थ योग फाउंडेशन के संचालिका कुमकुम सिंह के बच्चों द्वारा संगीतमय सामूहिक योग की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई।इस कार्यक्रम में नए योग शिक्षकों को प्रमाण पत्र के साथ अंग वस्त्र एवं पुस्तकों के साथ सम्मानित किया गया।साथ ही साथ पुराने योग शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र,अंग वस्त्र एवं उपहार के साथ सम्मानित किया गया। प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र वितरण का संचालन युवा भारत प्रभारी नरेंद्र कुमार एवं कृष्ण कुमार जी ने सम्मिलित रूप से किया। जबकि सभा के अंत में संस्था के महासचिव अर्जुन शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उपस्थित श्रोताओं से प्रतिदिन योगाभ्यास करने की उपयोगिता पर बल दिया।
समारोह को सफल बनाने में सुनील सिंह, जवाहरलाल, आरती सिन्हा, रवि नंदन कुमार एवं अन्य की भूमिका सराहनीय रही। आज के इस समारोह में संस्था के सभी पदाधिकारियों के साथ नए एवं पुराने योग शिक्षक तथा गांधी घाट के साधक और वहां आने वाले नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।