जमशेदपुर । झारखंड
24 गौवंशीय पशुओं की तस्करी करते हुए पांच लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया तथा सभी 24 गौवंशीय पशुओं को बरामद भी किया गया है। बरामद इन सभी 24 गौवंशीय पशुओं को चाकुलिया गौशाला को सुपुर्द करने की करवाई की जा रही है तथा पकड़ाए सभी पांचों अभियुक्त जिसमें सुकुमार डांगुया, उम्र 25 वर्ष, पूर्ण चंद्र राणा, उम्र 50 वर्ष, सुधांशु सिंह, उम्र 50 वर्ष, जीतवाहन नायक, उम्र 55 वर्ष और सुभाष साहू उर्फ भुआ साहू, उम्र 55 वर्ष, पिता स्वर्गीय गोबिंदा चंद्र साहू को गिरफ्तार कर आज दिनांक 28.08.23 को माननीय न्यायालय घाटशिला में उपस्थापन पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
बता दें कि यह मामला गुड़ाबांदा थाना अंतर्गत हुआ है।इस मामले में गुड़ाबांदा थाना कांड संख्या 32/23, दिनांक 28.08.23, धारा 414 भा.द.वि. & 4/5/12/13 Jharkhand Bovine Animal Prohibition of Slaughter Act 2005 & 11 Prevention of Cruelty to Animal Act 1960 में प्राथमिकी अभियुक्त 1. सुकुमार डांगुया, उम्र 25 वर्ष, पिता संतोष डांगिया, पता कोकमारा, थाना बहरागोड़ा, 2. पूर्ण चंद्र राणा, उम्र 50 वर्ष, पिता प्रतापचंद्र राणा, पता कोकमारा, थाना बहरागोड़ा, 3. सुधांशु सिंह, उम्र 50 वर्ष, पिता स्वर्गीय निरंजन सिंह, पता भगबंदी, थाना बहरागोड़ा, 4. जीतवाहन नायक, उम्र 55 वर्ष, पिता स्वर्गीय अतुल नायक, पता भगाबंदी, थाना बहरागोड़ा, सभी चारो जिला पूर्वी सिंहभूम, 5. सुभाष साहू उर्फ भुआ साहू, उम्र 55 वर्ष, पिता स्वर्गीय गोबिंदा चंद्र साहू, पता सरसकोना, थाना झारपोखरिया, जिला मयूरभंज, ओडिसा राज्य, को 24 गौवंशीय पशुओं की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है तथा सभी 24 गौवंशीय पशुओं को बरामद किया गया है। बरामद सभी 24 गौवंशीय पशुओं को चाकुलिया गौशाला को सुपुर्द करने की करवाई की जा रही है तथा पकड़ाए सभी पांचों अभियुक्त को गिरफ्तार कर आज दिनांक 28.08.23 को माननीय न्यायालय घाटशिला में उपस्थापन पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।