Connect with us

वर्ल्ड

2023 तक अंतरिक्ष में मानव के जाने की कल्पना, क्या संभव है?

Published

on

THE NEWS FRAME

दुनियाँ के सबसे बड़े रईस एलन मस्‍क (Elon Musk) की कंपनी SpaceX ने अंतरिक्ष में जाने वाले एक रॉकेट का प्रयोग किया लेकिन वो फट गया।  जिसका कुल खर्च 35 हजार करोड़ रुपये के लगभग था।

यह दुर्घटना अमेरिका के टेक्‍सास में पिछले दिन बुधवार को घटी। लगभग शाम को 6:15 बजे Starship S-N10 नाम का रॉकेट उड़ा 4 मिनट हवा में उड़ने के बाद 6:20 में नीचे जमीन पर उतरना आरम्भ करता है। 2 मिनट में ही आने लैंडिंग स्थान पर लैंड कर जाता है।  लेकिन लैंडिंग के 10 मिनट के बाद अपने स्थान पर ब्‍लास्‍ट हो गया। 

आपको बता दें कि  SpaceX वादा कर चुकी है कि लोगों को 2023 तक अंतरिक्ष में ले जाएगी। इसलिए इस प्रयोग का सफल होना एलन मस्क के लिए बहुत ही आवश्यक हो गया था। लेकिन यह असफलता 2023 में अंतरिक्ष में मानव मिशन को भेजने की कल्पना को साकार करने में विराम लगा रहा है।

आपको बता दें कि एलन मस्‍क की कंपनी SpaceX पुरानी टेक्नोलॉजी के बजाय नई टेक्नोलॉजी के द्वारा रॉकेट तैयार कर रही है। 

जैसा कि आप जानते हैं कि अंतरिक्ष में जाने वाले रॉकेट एक बार ही इस्तेमाल करने के लिए बनाए जाते हैं। लेकिन एलन मस्‍क एक ही रॉकेट को बार- बार इस्तेमाल करने का प्रयोग कर रहे हैं जसमें की यह उनका 10वां प्रयोग था। इस रॉकेट की सबसे बड़ी खाशियत यह है कि ये बिना किसी प्‍लेटफॉर्म  के ज़मीन पर ही खड़े हो सकने में सक्षम हैं। साथ ही उसी स्थान से उड़ान भर कर वापस उसी स्थान पर खड़े हो जाते हैं। 

उनकी कंपनी Space X इस तरह के 9 प्रयोग पहले भी कर चुकी है।  इनमें से चार प्रयोग टेस्‍ट के दौरान ही फेल हो चुके हैं। आने वाले दिनों में प्रयोग होते रहेंगे, हमें उम्मीद है कि SpaceX जल्द ही इसपर सफलता भी पा लेगा।

THE NEWS FRAME

पढ़ें यह खास खबर – 

गदहे के मांस के सेवन से सेक्स पावर बढ़ाने का भ्रम कब टूटेगा।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *