Connect with us

टेक्नोलॉजी

1,999 रुपये में बुक करें भारत की बनी स्मार्ट इलेक्ट्रिक बाइक : एसवीएम की प्राण बाइक

Published

on

THE NEWS FRAME

विश्व में बढ़ती महंगाई और बढ़ते पेट्रोल- डीजल की कीमतों ने लोगों का ध्यान इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित किया है। ये नेचर फ्रेंडली होने के साथ-साथ गुड लुकिंग भी होते हैं।

भारत भी इससे अछूता नहीं है।  तमिलनाडु राज्य के कोयंबटूर में स्थित श्रीवरू मोटर्स ने प्राण इलेक्ट्रिक मोटर बाइक (Prana electric motorbike) लॉन्च  कर दी है।  जिसकी प्री बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर चल रही है। जिसे 1,999 रुपये देकर बुक किया जा सकता है।  कंपनी के मुताबिक इसकी डिलीवरी मार्च 2021 से आरम्भ की जाएगी।


आइये एसवीएम की प्राण बाइक के बारे में जानते हैं।

कंपनी ने इसके दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। जिसमें एयर कूल्ड बीएलडीसी मोटर के साथ 4.32kW का ग्रैंड वैरिएंट और 7.2kW का एलीट वैरिएंट लिथियम आयन बैटरी के साथ उपलब्ध है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद ग्रैंड मॉडल 126 Km/h और  एलीट मॉडल 225 Km/h की रेंज देता है।

मूड के अनुसार इसका ड्राइविंग मोड़ भी सेट कर सकते हैं इसमें चार ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं-  स्पोर्ट्स, प्रैक्टिस, रिवर्स और ड्राइव मो

बाइक को चार बेहतरीन रंगों में लॉन्च किया गया है –  प्रोग्रेसिव ग्रीन, परफेक्ट व्हाइट, मिस्ट्री ब्लैक,  और पैशनेट रेड।

यह डबल क्रैडल स्टील ट्यूब फ्रेम पर बनाई गई है जो  स्पोर्टी बाइक जैसी दिखती है। इसकी टंकी आगे की ओर थोड़ी झुकी हुई है जैसे स्पोर्ट्स बाइक्स में होते हैं । स्टेप अप सीट और डुअल-एलईडी हेडलैंप दिया गया है जिससे गाड़ी की लुकिंग एकदम झकास हैं।  17 इंच के दो पहियों के साथ 165 किलोग्राम वजनी है। दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।  

कीमत की बात करें तो ग्रैंड वैरिएंट 2 लाख रूपये के करीब और एलीट वैरिएंट 3 लाख रूपये के करीब आएगी। इसकी बुकिंग करने पर अभी 25,001 रूपये की डिस्काउंट मिल रही है। साथ ही इसे ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *