देवघर : मंगलवार 27 जुलाई, 2021
देवघर पुलिस की एक और सफलता। पुलिस अधीक्षक देवघर धनंजय कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुoपुoपदाo सदर पवन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठन कर दिनांक 24 जुलाई , 2021 को नगर थाना क्षेत्र बाबा परिहस्त के कार्यालय में छापामारी कर 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
इनके पास से जमीन से संबंधित कागजात, 5 लाख रुपये का ब्लैंक चेक, 4 बाइक, 37 हजार नगद और एक डायरी जब्त की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी भूमाफिया में लिप्त है और जमीन की कालाबाजारी करते हैं। साथ ही रंगदारी मांगने का कार्य भी किया करते हैं।
(2/2) योजना बनाते 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से जमीन संबंधित कागजात, 5 लाख रुपये का ब्लैंक चेक, 4 बाइक, 37 हजार नगद और एक डायरी जब्त की गई है. ये सभी ज़मीन की कालाबाजारी और रंगदारी मांगने का कार्य करते हैं. @DigDumka @JharkhandPolice @DCDeoghar pic.twitter.com/7I4o6LkQOu
— Deoghar Police (@DeogharPolice) July 25, 2021
पढ़ें खास खबर–
झारखंड में दुष्कर्म का एक और कांड।
अल्पसंख्यकों के लिए छात्रवृत्ति योजना
सतर्क रहें! जमशेदपुर में भी हो रही है वैक्सीन की धांधली। बिना वैक्सीन के ही सुई चुभाई जा रही है। कहीं आपके साथ तो नहीं हुआ ऐसा।
भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि। क्या आप जानते हैं यह कारगिल दिवस या विजय दिवस क्यों मनाते हैं?
उत्तर प्रदेश में कुल 36 मेडिकल कॉलेज और 2 एम्स हॉस्पिटल बने – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।